दिवाली पर कोहली का नया कीर्तिमान: नीदरलैंड के खिलाफ गरजा बल्ला तो पीछे रह जाएंगे सचिन

नीदरलैंड के खिलाफ गरजा बल्ला तो पीछे रह जाएंगे सचिन
Ad

Highlights

भारतीय टीम 12 नवंबर यानि कल नीदरलैंड के साथ खेलती दिखेगी और इस मैच में सभी की निगाहें भारत की रन मशीन किंग कोहली पर रहेगी। भले ही भारतीय टीम के लिए ये मैच अब औपचारिकता रह गया हो, लेकिन विराट कोहली के लिए एक यादगार मैच साबित हो सकता है। 

नई दिल्ली | India vs Netherlands: भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अभी तक की सबसे टॉपर टीम है। 

ऐसे में दिवाली पर नीदरलैंड के साथ होने जा रहे उसके मुकाबले पर भी सभी की नजरें टिकी हुई है। 

भारतीय टीम 12 नवंबर यानि कल नीदरलैंड के साथ खेलती दिखेगी और इस मैच में सभी की निगाहें भारत की रन मशीन किंग कोहली पर रहेगी। 

भले ही भारतीय टीम के लिए ये मैच अब औपचारिकता रह गया हो, लेकिन विराट कोहली के लिए एक यादगार मैच साबित हो सकता है। 

इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। 

बता दें कि इससे पिछले मैच में कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 वनडे शतकों की बराबरी की थी।

अब उनके पास एक शतक और शतक लगाते हुए दुनिया के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने का सुनहरा मौका है। 

अगर इस मैच में कोहली शतक ठोक देते हैं तो वे वनडे शतकों के रिकॉर्ड में भी विराट हो जाएंगे। 

ऐसे में कोहली नीदरलैंड के खिलाफ मैच में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। 

वे मौजूदा टूर्नामेंट में 2 शतक ठोक चुके हैं, लेकिन उनका अगला शतक क्रिकेट इतिहास का बेहद खास शतक होगा। 
बता दें कि वनडे और टी20 फॉर्मेट को मिलाकर विराट ने शतकों की हॉफ सेंच्यूरी पहले ही लगा ली है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली 29 शतक लगा चुके हैं। इस तरह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर विराट के नाम कुल 79 शतक हो गए हैं।

जमकर चल रहा कोहली का बल्ला 

वैसे भी इस वर्ल्डकप में विराट का बल्ला जमकर चल रहा है। टूनामेंट के कई मैचों में उन्होंने कई बड़ी पारियां खेली है। जिसमें वे कई बार शतक के करीब भी पहुंचे लेकिन चूक गए। 

हालांकि, आगामी मैच में विराट से शतक की उम्मीद दर्शकों ने लगा रखी है। 

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और अब उसे सेमीफाइनल में नीदरलैंड को हराना होगा। 

दोनों टीमों के बीच 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा।  

Must Read: BCCI ने केएल राहुल की जगह इस दिग्गज को दी टीम में जगह, गायकवाड़-मुकेश कुमार-सूर्यकुमार के नामों का भी ऐलान

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :