Highlights
पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी दे दी और कंगारुओं ने बड़ा स्कोर खड़ा कर टीम इंडिया को दबाव में ला दिया। मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया कंगारुओं से 209 रनों से हार गई और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का खिताब गंवा दिया। इसके बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका झेलना पड़ा है।
नई दिल्ली | WTC Final 2023: टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबला बेहद ही खराब साबित हुआ है।
पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी दे दी और कंगारुओं ने बड़ा स्कोर खड़ा कर टीम इंडिया को दबाव में ला दिया।
मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया कंगारुओं से 209 रनों से हार गई और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का खिताब गंवा दिया।
इसके बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका झेलना पड़ा है।
जी हां, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद धीमी ओवर गति के लिए टीम इंडिया पर जुर्माना लगाया है।
आईसीसी ने एक ट्वीट के माध्यम से जुर्माने की घोषणा की, जो पूरी मैच फीस के बराबर है। हालांकि, आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भी धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना ठोका है।
टीम इंडिया के खिलाड़ी अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार को पचा भी नहीं पाए थे कि अब उन पर ये मुसीबत और आन पड़ी।
फाइनल में स्लो ओवर रेट से टीम इंडिया को पूरी मैच फीस का नुकसान हुआ है, जबकि ऑस्ट्रेलिया पर मैच फीस का 80 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम निर्धारित समय से 5 ओवर पीछे रह गई, जबकि ऑस्ट्रेलिया 4 ओवर से पिछड़ गया।
India, Australia fined for slow over-rate during WTC final; Gill sanctioned for criticising umpire's decision
— ANI Digital (@ani_digital) June 12, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/zyXBfoTKSL#ICCWorldTestChampionship #WTCFinal #INDvsAUS #cricket #TeamIndia #ShubmanGill pic.twitter.com/KhvYP9XhRt
टीम इंडिया के कागजी शेरों पर भी लगा जुर्माना
आईसीसी ने न केवल पूरी टीम पर जुर्माना लगाया है, बल्कि टीम इंडिया के कागजी शेरों पर भी व्यक्तिगत जुर्माना लगाया गया है।
शुभमन गिल पर उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
बता दें कि, ये फाइनल मुकाबला भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए भी बेहद निराशाजनक रहा।
गिल दोनों पारियों में ही फेल हो गए। दूसरी पारी में तो उन्हें एम्पायर के गलत फैसले का भी शिकार होना पड़ा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और दूसरी पारी 270 रनों पर घोषित कर दी।
जवाब में खेलते हुए टीम इंडिया के कागजी शेरों का प्रदर्शन बेहद निराशाभरा रहा।
टीम इंडिया संघर्ष करते हुए पहली पारी में 296 रन और दूसरी पारी में 234 रन ही बना पाई।
जिसके चलते उसे 209 रनों से हार का स्वाद चखना पड़ा।