आचार संहिता खत्म, ट्रेन शुरू: राजस्थान को दो-दो बड़ी सौगात, वंदेभारत एक्सप्रेस और मेमू कोच ट्रेन को हरी झंडी का इंतजार

राजस्थान को दो-दो बड़ी सौगात, वंदेभारत एक्सप्रेस और मेमू कोच ट्रेन को हरी झंडी का इंतजार
Ad

Highlights

वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के तोहफे के बीच एक और अच्छी बात ये है कि जयपुर में प्रदेश की पहली मेमू (MEMU) कोच ट्रेन भी पहुंच चुकी है। बस अब उसे हरी झंडी मिलने का इंतजार है। इसको लेकर अधिकारियों की लगातर मीटिंग जारी है।

जयपुर | मतदान से 48 घंटे पहले राजस्थान को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है।

भारतीय रेलवे राजस्थान को एक और वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा देने जा रहा है। 

इसका रैक जल्द ही राजधानी जयपुर पहुंच रहा है। इसमें कुल 8 कोच होंगे। साथ ही यह हाई पेंटोराइज भी होगी। जिसके बाद इसका संचालन शुरू हो जाएगा। 

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, बोर्ड ने तीन जोन में वंदेभारत ट्रेन के एक-एक रैक की स्वीकृति प्रदान की है। जिसके अन्तर्गत 41वीं रैक उत्तर पश्चिम रेलवे को अलॉट की गई है। 

आचार संहिता खत्म, ट्रेन शुरू

बता दें कि अभी राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। ऐसे में अभी ट्रेन का संचालन शुरू नहीं किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि आचार संहिता हटने के बाद इसका संचालन शुरू हो जाएगा। 

खबरों की माने तो यह राजधानी जयपुर से जोधपुर, जयपुर से वाया कोटा होते हुए इंदौर तक संचालित की जा सकती है। 

मेमू कोच ट्रेन भी पहुंच चुकी जयपुर, अब दौड़ने का इंतजार

वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के तोहफे के बीच एक और अच्छी बात ये है कि जयपुर में प्रदेश की पहली मेमू (MEMU) कोच ट्रेन भी पहुंच चुकी है।

बस अब उसे हरी झंडी मिलने का इंतजार है। इसको लेकर अधिकारियों की लगातर मीटिंग जारी है।

हालांकि आचार संहिता लगी होने चलते अभी उसका रूट और किराया तय नहीं हो पाए हैं। ऐसे में आचार संहिता समाप्त होते ही प्रदेश की जनता को दो बड़ी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। 

मेमू  यानि मेन इलेक्‍ट्र‍िक मल्‍टीपल यूनिट। यह ट्रेन्स हाई टेक्नोलॉजी और एडवांस फीचर्स से लैस होती हैं। इन ट्रेनों का इस्तेमाल भारतीय रेलवे अक्सर 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के लिए करती है।

आपको बता दें इसमें चार कोच के साथ साथ एक पावर कार भी होती है।

Must Read: श्रद्धालुओं के जत्थे को बस ने कुचला, 3 महिलाओं की दर्दनाक मौत, कई घायल

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :