वजह कर देगी हैरान: 17.50 लाख की कार को दो गधों से जोड़ बनाया रथ,  जब खींचा गधों ने तो देखने उमड़ पड़ा हुजूम

17.50 लाख की कार को दो गधों से जोड़ बनाया रथ,  जब खींचा गधों ने तो देखने उमड़ पड़ा हुजूम
Ad

Highlights

उदयपुर में भी एक ऐसा ही माजरा देखने को मिला जिसका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  एक जनाब ने 17.50  लाख रुपए की लग्जरी कार खरीदी और उसमें दो गधों को जोत कर सड़क पर खींचवा रहे हैं।

उदयपुर | करने वाले क्या-क्या नहीं कर सकते, बस देखने वाला चाहिए। 

उदयपुर में भी एक ऐसा ही माजरा देखने को मिला जिसका वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

एक जनाब ने 17.50  लाख रुपए की लग्जरी कार खरीदी और उसमें दो गधों को जोत कर सड़क पर खींचवा रहे हैं।

जब हुंडई कंपनी की क्रेटा कार को गधों से खींचता लोगों ने देखा तो हक्के-बक्के रह गए। कार पर लिखा था ’अप्लाई फॉर रजिस्ट्रेशन....’ 

आगे-आगे दो गधे कार को रस्सी से खींचते चलते रहे और कार के पीछे ढोलची ढोल बजाते हुए आगे बढ़ते रहे।

दरअसल, उदयपुर के राजकुमार पूर्बिया ने मादड़ी स्थित रामजी हुंडई से करीब दो महीने पहले ही 17 लाख की क्रेटा कार खरीदी थी। 

लेकिन हुआ कुछ ऐसा जैसे ऊंची दुकान... फीके पकवान... 

कुछ समय बाद ही कार में एक के बाद एक खराबी सामने आने लगी।

जिसके चलते कई बार राजकुमार पूर्बिया ने कंपनी के सर्विस सेंटर में उसकी मरम्मत भी करवाई।

लेकिन लग्जरी कार में आ रही गड़बड़ियों को दूर नहीं किया जा सका। 

बार-बार हो रही परेशानी और कंपनी के सर्विस सेंटर वालों की अनदेखी से परेशान होकर राजकुमार का दिमाग भी सटक गया और उन्होंने गाड़ी को गधों से खींचवाने का मन बना लिया। 

इसके बाद तो उन्होंने कार में दो गधों को जुतवाया और उसे कार शोरूम तक बड़े धूम-धाम से ले कर पहुंचे। जैसे कोई रथ यात्रा निकाली जा रही हो। 

मार्ग से गुजरते वक्त लोगों ने भी इस अनोखे गधा रथ का खूब आनंद लिया और वीडियो बनाए।

आखिर क्या आ रही कार में खराबी ?

कार मालिक राजकुमार पूर्बिया के अनुसार, कार में कभी विंडो स्विच में तकनीकी खराबी आती कभी कार स्आर्ट नहीं हो पाती। कंपनी में दिखाया तो बोलते हैं बेट्री डाउन हो गई। कार को ज्यादा चलाओगे तो चार्ज हो जाएगी, जनाब कार स्आर्ट होगी तभी तो ज्यादा चलेगी।

कार मालिक का कहना है कि कार को बार-बार धक्के मारने की नौबत से परेशान हो गए हैं। इसे जहां भी रोकनी पड़ती तो धक्का लगाकर ही स्टार्ट करनी पड़ती है। 

क्या कहते हैं शोरूम के मालिक 

वहीं कार में आ रही परेशानी को लेकर कार शोरूम बिरकत सिंह ने का कहना है कि कार की 3 साल की वारंटी है। इसमें शर्त है कि कार का बाहर से कोई काम या एडिटिंग नहीं कराई जानी चाहिए।

जबकि इन्होंने कार को बाहर से भी ठीक करवाया है। ये बात कार मालिक ने मानी भी है। लेकिन जनाब रास्ते में कार बिगड़ती है तो कंपनी के सर्विस सेंटर तक पहुंचे के लिए बाहर मदद तो लेनी ही पड़ेगी ना....।

Must Read: डेढ़ साल की मासूम को दूध पिलाकर सुलाया और फंदे से झूल गई मां

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :