मुंबई के गोरेगांव में आग का तांडव: बिल्डिंग में आग से 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 39 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

बिल्डिंग में आग से 7 लोगों की दर्दनाक मौत, 39 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती
Goregaon Building Fire
Ad

Highlights

गोरेगांव में एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग ने कोहराम मचा दिया। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 39 लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

गोरेगांव |  Goregaon Building Fire: महाराष्ट्र के गोरेगांव में एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग ने कोहराम मचा दिया। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 39 लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे G+5 बिल्डिंग में आग लगने की घटना हुई है। अग्निशमन दल ने इस आग को लेवल दो का बताया।  इस घटना में घायल हुए सभी लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। 

पार्किंग में खड़े 40 के करीब वाहन भी स्वाहा

बिल्डिंग में लगी आग इतनी भीषण थी कि उसने परिसर में खड़े वाहनों को भी अपने चपेट में ले लिया। इस हादसे में 30 से ज्यादा बाइक और 4 कारें भी आग की भेंट चढ़ गई। 

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने रेस्क्यू चलाया और इमारत में फंसे लोगों को निकाला गया। 

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मुंबई पुलिस हादसे में घायल हुए कुल 46 लोगों में से 7 की मौत हो चुकी है जबकि 39 का इलाज एचबीटी और कूपर अस्पताल में चल रहा है। वहीं, 5 की हालत गंभीर है और 4 लोगों को डिस्चार्ज दे दिया गया है।

गहरी नींद में सो रहे थे लोग

बिल्डिंग में जिस वक्त आग लगने की घटना हुई उस वक्त लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। 

अचानक आग लगने की वजह से लोग विभिन्न मंजिलों में फंसे रह गए और धुंआ से उनका दम घुटने लग गया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां आग को बुझाने में जुट गई। 

पुलिस और दमकर विभाग के कर्मियों की टीम ने रेस्क्यू चलाकर बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचा। फायर ब्रिगेड की करीब दस से बारह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 31 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

Must Read: पहलवानों ने ज्वॉइन की ड्यूटी, पुलिस टीम पहुंची बृजभूषण शरण सिंह के घर और...

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :