Highlights
- अलवर में कल हुई एक शादी ख़ास चर्चा में है
- इस शाही शादी के लिए महीनों से तैयारियां चल रही थी
- कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी भी शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से अलवर आए
शादियों का इन दिनों जबरदस्त सीजन चल रहा है लेकिन राजस्थान के अलवर में कल हुई एक शादी चर्चा में है. चर्चा का कारण है कि वह शादी अलवर के पूर्व महाराजा और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह जी बेटी मानविका सिंह की थी. मानविका सिंह ने पाली जिले के रोहट ठिकाने के अविजित सिंह के साथ फूलबाग पैलेस में सात फेरे लिए.
राहुल प्रियंका भी अलवर आए
इस शाही शादी के लिए महीनों से तैयारियां चल रही थी और पूरे अलवर दुल्हन की तरह सजाया गया. राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जुली खुद आने वाले अतिथियों के स्वागत और बाकी व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए नजर आए. कही कोई चूक न हो जाए इसका विशेष ध्यान रखा गया.
न केवल टीकाराम जुली बल्कि अलवर के बाकि कांग्रेसी नेता भी खूब मशक्कत करते हुए नजर आए. इस शादी कि बड़ी बात यह भी थी कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी भी शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से अलवर आए.
अशोक गहलोत तो पहुंचे लेकिन सचिन पायलट कही नजर नहीं आए
अलवर में हुई इस शादी शादी की फोटोज जब बाहर आई तो पता चला कि राजस्थान के भी अनेक दिग्गज चेहरे वर और वधु को शुभकामनाए देने लिए अलवर पहुंचे थे जिनमे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी मंत्री रघु शर्मा,लालचंद कटारिया,पर्यटन बोर्ड के चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ के साथ नजर आए
लेकिन सचिन पायलट और पायलट कैंप के दूसरे किसी नेता का नजर ना आना चर्चा का विषय बन गया. न केवल सचिन पायलट बल्कि राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा भी इस शाही शादी में नजर नहीं आए.
वसुंधरा राजे और किरोड़ीलाल मीणा टाइम से पहुंचे
भाजपा के दिग्गज नेताओ की बात करे तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस शाही शादी में शिरकत की साथ ही राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा की भी एक फोटो सामने आई है जिसमे वे अशोक गहलोत से मिलते हुए नजर आ रहे है.
पूर्व राजपरिवारों का लगा बड़ा जमावड़ा
राजनीति के दिग्गजों के अलावा इस शादी में देशभर के पूर्व राजपरिवार के सदस्यो का बड़ा जमावड़ा लगा. शादी लिबास में सजे धजे राजपरिवार के सदस्य इस शादी का खास आकर्षण रहे. एक जानकारी के मुताबिक राजस्थान सहित गुजरात, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश के करीब अस्सी से अधिक राजपरिवार के सदस्य इस शादी शादी में शिरकत करने के लिए अलवर आए. जिनमे राजस्थान के जोधपुर,करौली,धौलपुर,कोटा,बूंदी,खींवसर,बदनौर राजपरिवारों के प्रतिनिधि शामिल थे.