क्या पायलट के साथ सियासी जंग समाप्त: सीएम गहलोत बोलें- मतभेद जरूर, लेकिन दूरियां नहीं, मिलकर फिर बनाएंगे सरकार

सीएम गहलोत बोलें- मतभेद जरूर, लेकिन दूरियां नहीं, मिलकर फिर बनाएंगे सरकार
Ad

Highlights

सीएम गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को सलाह देते नजर आए।

जयपुर |  जैसे ही चुनाव आते है... दुश्मन भी गले मिल जाते हैं.... ऐसा ही कुछ सुनने में आ रहा है राजस्थान की राजनीति में। 

राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अब कांग्रेस में चली आ रही वर्चस्व की लड़ाई को दूर करने के लिए कवायद शुरू हो गई है।

जहां सीएम गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को सलाह देते नजर आए।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ मुलाकात कर सियासी हवाओं को गरमा दिया है। 

सीएम गहलोत ने खरगे के साथ करीब आधा घंटा सियासी मुद्दों पर चर्चा की।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मुलाकात के बाद सीएम अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बात करते हुए चुनावों को लेकर आगे की रणनीति का खुलासा किया। 

इस दौरान पायलट गुट से चली आ रही जंग को लेकर भी बड़ा बयान सामने आया। सीएम गहलोत ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से मतभेदों को लेकर गजब का बयान देते हुए कहा कि ऐसे मतभेद सभी पार्टियों में चलते रहते हैं।

हमारी पार्टी में भी छोटे-मोटे मतभेद पनप गए हैं, लेकिन दूरियां किसी से नहीं हैं। हम सब मिलकर चुनाव लड़ेगे, जीतेंगे और फिर सरकार बनाएंगे। 

इसी के साथ सीएम गहलोत ने ये भी कहा कि, कांग्रेस में मुख्यमंत्री का फैसला हमेशा हाईकमान करता है। किसी के कहने से सीएम नहीं बनता।

पार्टी में सभी मिलकर चुनाव लड़ते हैं और जीतते हैं। उसके बाद हाईकमान ही सीएम तय करता है। 

सलमान खुर्शीद की पायलट को नसीहत
राजस्थान कांग्रेस में चली आ रही वर्चस्व की लड़ाई को खत्म करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने सचिन पायलट को नसीहत देते हुए कहा कि, परिवार में कोई विवाद होता है, तो सदस्य दूसरे परिवार में जाकर नहीं बस जाते। आप इकट्ठे हो जाओ तो हम बच जाएंगे। यदि आप लोग मिलकर रहे तो अच्छा काम कर पाएंगे। बता दें कि, सलमान खुर्शीद शनिवार को जयपुर में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। 

Must Read: पदयात्रा के बहाने पद पाने के दौर में सुनील दत्त की वे नि:स्वार्थ यात्राएं याद की जानी चाहिए जो मानवता की मिसाल हैं

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :