Highlights
बीसीसीआई की सलेक्शन टीम ने वर्ल्ड कप में आने वाली सभी अन्तर्राष्ट्रीय टीमों को ध्यान में रखते हुए इंडियन टीम में खिलाड़ियों को जगह दी है।खिलाड़ियों का चयन बड़े ही संतुलित तरीके से किया गया है।
नई दिल्ली | वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है।
मंगलवार को BCCI ने भारत की मेजबानी में होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यों वाली टीम का ऐलान किया।
टीम सलेक्टर्स ने रोहित शर्मा पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर से टीम इंडिया की कमान उन्हें सौंपी है। हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
टीम इंडिया में कई नए चेहरो को मौका मिला है तो कुछ खिलाड़ियों को निराशा भी हाथ लगी है।
हालांकि टीम इंडिया में ज्यादा से ज्यादा अनुभवी खिलाड़ियों को ही प्राथमिकता दी गई है।
बीसीसीआई की सलेक्शन टीम ने वर्ल्ड कप में आने वाली सभी अन्तर्राष्ट्रीय टीमों को ध्यान में रखते हुए इंडियन टीम में खिलाड़ियों को जगह दी है।
खिलाड़ियों का चयन बड़े ही संतुलित तरीके से किया गया है।
इनकों मिली जगह
चयनकर्ताओं ने इंडियन टीम में सूर्यकुमार और केएल राहुल के साथ श्रेयस अय्यर पर भी भरोसा जताया है और टीम का हिस्सा बनाया है।
इसी के साथ भारत की रन मशीन विराट कोहली और युवा ओपनर शुभमन गिल के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी शामिल किया है।
टीम में ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर भी जगह बनाने में सफल हुए हैं।
बल्ले और गेंद से विपक्षी टीमों को परेषान करने वाले दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है।
टीम में पंड्या और बुमराह के साथ फास्ट बॉलिंग साइड को मजबूत करने के लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज को भी जगह दी गई है।
इसके अलावा अपनी फिरकी पर बल्लेबाजों को नचाने वाले चाइनामैन कुलदीप यादव भी टीम का हिस्सा हैं।
ऐसी रहेगी टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल।