सिरोही: 77वें गणतंत्र दिवस पर सिरोही में भारत विकास परिषद सम्मानित: समाज सेवा में अनुकरणीय योगदान के लिए मिला पुरस्कार

77वें गणतंत्र दिवस पर सिरोही में भारत विकास परिषद सम्मानित: समाज सेवा में अनुकरणीय योगदान के लिए मिला पुरस्कार
Ad

Highlights

  • भारत विकास परिषद को मिला जिला स्तरीय सम्मान
  •  शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य
  • जिला कलेक्टर ने की संस्था के सेवा भाव की सराहना

सिरोही | 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवमयी अवसर पर सिरोही जिला प्रशासन द्वारा भारत विकास परिषद को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय और निरंतर योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिला कलेक्टर द्वारा प्रदान किया गया।

जिला कलेक्टर ने परिषद द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और संस्कारों के संवर्धन हेतु किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद का सेवा भाव और सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन वास्तव में अनुकरणीय है। यह संगठन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक सशक्त मिसाल पेश कर रहा है।

सम्मान प्राप्त करने पर परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया। उन्होंने जिला प्रशासन का आभार जताते हुए भविष्य में राष्ट्र निर्माण और जनसेवा के संकल्प को और अधिक विस्तार देने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस गरिमामय समारोह में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।

Must Read: सीएम गहलोत की सभा के उखड़े टैंट, जबर्दस्त आंधी ने सबकुछ किया तहस-नहस

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :