Highlights
- UGPF द्वारा 51 नवविवाहित जोड़ों का शाही स्वागत।
- बीकानेर के लक्ष्मी निवास पैलेस में 9-10 नवंबर को आयोजन।
- सामाजिक समरसता और आत्मनिर्भरता का संदेश।
- दहेज प्रथा के खिलाफ सकारात्मक पहल।
बीकानेर | सेवार्थ समर्पित यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन (UGPF) द्वारा आज एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायी सामाजिक पहल की जा रही है। सोजत सिटी में सम्पन्न हुए 51 जोड़ों के सर्वसमाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के पश्चात अब इन नवविवाहित जोड़ों का शाही स्वागत 9—10 नवम्बर को बीकानेर के फाइव स्टार हेरिटेज होटल – लक्ष्मी निवास पैलेस में किया जा रहा है।
यह पहला अवसर है जब किसी सामूहिक विवाह आयोजन को राजसी परंपरा, आधुनिक गरिमा और सामाजिक सम्मान के साथ जोड़ा गया है। यह पहल राजस्थान में सामाजिक समरसता और संस्कार आधारित विकास का एक नया अध्याय खोल रही है।
आयोजन की विशेषता
UGPF के डायरेक्टर शक्ति सिंह बांदीकुई ने बताया –
“यह आयोजन केवल विवाह संस्कार नहीं, बल्कि सामाजिक सम्मान और आत्मनिर्भरता का उत्सव है। बीकानेर के सुप्रसिद्ध लक्ष्मी निवास पैलेस में 51 जोड़ों के लिए शाही रिसेप्शन आयोजित कर हम यह संदेश देना चाहते हैं कि समाज का सहयोग और संस्कार जब साथ आते हैं, तो नई परंपराएं जन्म लेती हैं।”
सामाजिक उद्देश्य
UGPF के डायरेक्टर ब्रिगेडियर जितेन्द्र सिंह शेखावत ने आयोजन के सामाजिक उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम निम्न लक्ष्यों को समर्पित है –
✅ सर्वसमाज एकता और सामाजिक समरसता
✅ कमजोर आर्थिक वर्ग के परिवारों को गरिमामय विवाह सहयोग
✅ विवाह के बाद कौशल विकास व रोजगार से जोड़ने की पहल
✅ दहेज प्रथा और आर्थिक असमानता के खिलाफ सकारात्मक संदेश
चेयरमैन का संदेश
UGPF के चेयरमैन मेघराज सिंह रॉयल ने कहा –
“जब विवाह समाज के सहयोग से होता है, तो वह केवल दो व्यक्तियों का नहीं बल्कि पूरे समाज का उत्सव बन जाता है। बीकानेर की इस पहल ने पूरे राजस्थान को नई दिशा दी है — संस्कार और सम्मान के साथ सेवा का संगम यही सच्चा उत्सव है।”
इस विवाह आयोजन समारोह के संयोजक और यूजीपीएफ़ के प्रबंधक मुकेश मेघवाल ने बताया कि दलित और पिछड़ों के लिए चेयरमैन मेघराज सिंह रॉयल के नेतृत्व में फाउंडेशन निरंतर कार्य कर रहा है.
UGPF के मीडिया समन्वयक एवं सलाहकार के.के. बोहरा ने बताया कि –
“यह आयोजन सभी जाति वर्ग और समाज के लिए सहयोग और समरसता के भावों को लिए हुए हैं और बीकानेर इन अनूठे पलों का साक्षी बनेगा।”
यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन (UGPF)
(सेवार्थ समर्पित वेलफेयर संस्था, सोजत सिटी – जिला पाली, राजस्थान)
संपर्क : के.के. बोहरा
समन्वयक एवं मीडिया सलाहकार,
यूनाइटेडग्लोबल पीस फाउण्डेशन 079762—85511
राजनीति