Highlights
राज्य के जोधपुर जिले में आज तड़के जैसलमेर के रामदेवरा जा रहे जातरुओं के जत्थे को एक बस कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए।
जोधपुर |राजस्थान में शनिवार की सुबह 3 महिलाओं के लिए काल बनकर आई। एक सड़क हादसे में तीनों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
राज्य के जोधपुर जिले में आज तड़के जैसलमेर के रामदेवरा जा रहे जातरुओं के जत्थे को एक बस कुचल दिया।
इस दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, ये हादसा जोधपुर के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में खारिया-मीठापुर के पास तड़के करीब 4.30 बजे हुआ।
इस हादसे पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहरा दुख जताया है।
जोधपुर जिले के बिलाड़ा थाना क्षेत्र में खारिया -मीठापुर के निकट रामदेवरा पैदल जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे को स्लीपर बस द्वारा रौंद देने से 3 महिलाओं की मृत्यु जो जाना व कुछ श्रद्धालुओं का घायल हो जाना पीड़ादायक खबर है ! ईश्वर दिवंगत महिलाओं की आत्मा को शांति प्रदान करें व घायलों…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 19, 2023
मौके पर चीख-पुकार
सड़क के एक साइड में लोगों का जत्था आगे बढ़ रहा था तभी एक निजी बस अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं के जत्थे में जा घुसी जिससे कई लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार सुनाई देने लगी। ऐसे में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को संभाला।
हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद बिलाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
बिलाड़ा एसएचओ के अनुसार, ये हादसा शनिवार सुबह नेशनल हाईवे-25 पर तब हुआ जब पैदल श्रद्धालुओं का जत्था रामदेवरा जा रहा था।
जयपुर से आ रही थी निजी बस
बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को कुचलने वाली स्लीपर बस जयपुर से आ रही थी।
इस हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। घायलों को बिलाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।