Photos - उदयपुर में हुआ रॉयल फंक्शन: बिजनेसमैन उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने पूर्व मिस इंडिया के साथ लिए सात फेरे

बिजनेसमैन उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने पूर्व मिस इंडिया के साथ लिए सात फेरे
Ad

Highlights

देश के प्रसिद्ध बैंकर और अरबपति उदय कोटक (Uday Kotak) के बेटे जय कोटक (Jay Kotak) ने पूर्व मिस इंडिया विजेता अदिति आर्या (Aditi Arya) के साथ शादी रचाई है। 

उदयपुर | राजस्थान की झीलों की नगरी उदयपुर एक बार फिर से रॉयल शादी की गंवाह बनी है। 

देश के प्रसिद्ध बैंकर और अरबपति उदय कोटक (Uday Kotak) के बेटे जय कोटक (Jay Kotak) ने पूर्व मिस इंडिया विजेता अदिति आर्या (Aditi Arya) के साथ शादी रचाई है। 

अदिति आर्या साल 2015 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। 

गौरतलब है कि सितंबर में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप सांसद राघव चड्ढा ने उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। । 

ऐसे में अब अरबपति उदय कोटक के बेटे जय कोटक की डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर में हुई है।

इसके लिए उदयपुर एयरपोर्ट पर शादी में आने वाले मेहमानों का स्वागत राजस्थानी अंदाज में परंपरागत तरीके से किया गया। 

जानकारी के अनुसार, जय और अदिति की शादी की मेहंदी रस्म, हल्दी की रस्म, संगीत सेरेमनी और शादी की रस्में उदयपुर में 4 और 5 नवंबर को हुई।

शादी में जय कोटक ने सुनहरे रंग की शेरवानी पहन रखी थी जबकि अदिति ने लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था।

इस क्यूट कपल ने इंस्टग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा की है। अदिति ने तस्वीरों को कैप्शन दिया है कि, फाउंड माय पर्सन, जिस पर जय ने जवाब दिया, सो ब्यूटी फुल, सो एलिगेंट। 

उन्होंने एक प्रसिद्ध मीम को शेयर करते हुए वाह भी लिखा है। 

जानें जय कोटक के बारे में 

जय कोटक ने कोलंबिया विश्वविद्यालय से इतिहास और अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री ली है। इसी के साथ उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की पढ़ाई पूरी की है। 

जय वर्तमान में कोटक महिंद्रा बैंक के डिजिटल बैंकिंग समाधान कोटक 811 के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं।

जानें अदिति आर्य के बारे में 

पूर्व मिस इंडिया रही अदिति आर्य ने दिल्ली के शहीद सुखदेव कॉलेज से बिजनेस स्टडीज में फाइनेंस की पढ़ाई की है। 

उन्होंने अर्न्स्ट एंड यंग में एक शोध विश्लेषक के रूप में काम किया और 2015 में मिस इंडिया का खिताब जीता। 

इसी के साथ उन्होंने मिस वर्ल्ड 2015 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। 

इसके अलावा अदिति ने 2021 में एक्टर रणवीर सिंह स्टारर ’83’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

आपको बता दें कि अब नए साल में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान अपने मंगेतर नुपुर शिखरे साथ 3 जनवरी 2024 में होगी। 

Must Read: दुनिया को अलविदा कह गए महाभारत के ’शकुनि मामा’, गूफी पेंटल का निधन

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :