Highlights
सीएम गहलोत ने यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। जिसमें गहलोत ने भाजपा समेत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने संजीवनी घोटाला मामला में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को भी जमकर लपेटे में लिया।
बाड़मेर | Ashok Gehlot Barmer Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे।
सीएम गहलोत ने यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। जिसमें गहलोत ने भाजपा समेत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने संजीवनी घोटाला मामला में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को भी जमकर लपेटे में लिया।
सीएम गहलोत ने कहा कि, बाड़मेर में पानी की कमी है। आज भी तकलीफ आती है पानी की।
ईआरसीपी योजना है 13 जिलों की वो प्रधानमंत्री जी राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर रहे हैं।
सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, कल आए थे मोदी जी अजमेर में।
हमें उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री जी राष्ट्रीय परियोजना घोषित करेंगे, लेकिन मान नहीं रहे हैं प्रधानमंत्री जी।
जिद्दी आदमी हैं प्रधानमंत्री जी। जिद्दी होकर ही बात करते हैं। इसलिए नहीं किया उन्होंने।
उनका वीडियो हैं हमारे पास कि मैं सकारात्मक दृष्टिकोण रखूंगा। 13 जिलों के नाम लिए क्योंकि वोट लेने थे।
कल क्या कह गए अजमेर में...
राजस्थान सरकार जो स्कीमें बना रही है अगर वो पूरे देश में बने तो देश दिवालिया हो जाए।
प्रधानमंत्री जी मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप रेवड़ियां बांटते घूम रहे हो एमपी में यूपी में...
हमारी स्कीमें केवल चुनाव तक नहीं हैं ये परमानेंट है और ये चुनावों के बाद बंद नहीं होगी।
उन्होंने कहा कर्जा लेकर दुनिया भर में देश की सरकारें चल रही है जिसे वित्तीय प्रबंधन कहते हैं। ये कहना चाहता हूं मैं आपको।
अगर मैंने कहा 25 लाख का बीमा होगा तो ये 25 से 30 का हो सकता है, लेकिन 20 का नहीं होगा।
हम प्रधानमंत्री को समझाते-समझाते तंग आ गए हैं। राजस्थान की भौगोलिक स्थिति को समझे।
महंगाई राहत कैम्प एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन | बाड़मेर https://t.co/tmkNbBNAZM
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 2, 2023
बता दें कि, इससे पहले सीएम गहलोत आज सुबह बाड़मेर की पचपदरा रिफाइनरी में पहुंचे और वहां अवलोकन करने के बाद बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में महंगाई राहत कैंप का दौरा किया।
सीएम गहलोत ने पचपदरा रिफाइनरी के रिव्यू के बाद एक प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि 31 दिसंबर 2024 को रिफाइनरी कॉमर्शियल प्रोडक्शन में आ जाएगी।
इस दौरान सीएम गहलोत ने यहां से वर्चुअल तौर पर विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।