Highlights
- क्यों हो रहा है बेशरम रंग पर बवाल?
- बेशरम रंग पर जमकर बवाल हो रहा है
- बेशरम रंग में भगवा रंग देखकर आहात हुए लोग
- अयोध्या के संतो का क्या कहना है?
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान लगभग चार साल बाद लीड रोल में वापसी कर रहे है,लेकिन उनकी इस धमाकेदार वापसी पर एक अलग तरह का विवाद जुड़ गया है . शाहरुख़ की 2023 के शुरुआत में आने वाली फिल्म पठान का गाना बेशरम रंग अभी ट्रेंडिंग में बना हुआ है और गाने को लेकर जमकर विवाद हो रहा .
अब विवाद इतना बढ़ गया है कि रिलीज से पहले ही फिल्म के बायकॉट के बायकॉट कि बात हो रही है . यूजर्स ने लगातार इस गाने को लेकर शाहरुख़ खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को निशाने पर ले रखा है.
बेशरम रंग में भगवा रंग देखकर आहत हुए लोग
पठान का गाना बेशरम रंग में दीपिका और शाहरुख़ ने इंटिमेट डांस किया है . लेकिन गाने में दीपिका पादुकोण की ड्रेस ने माहौल को फिल्म के खिलाफ कर दिया है . दरअसल इस फिलम में दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकनी पहने नजर आ रही है . जब गाने के क्लिप्स वायरल हुए तो भगवा रंग की बिकनी पर लोगो की भावनाए आहत हो गई और फिल्म को बायकाट करने की मांग उठाने लगी .
न केवल सोशल मीडिया बक्ली अब फिल्म का विरोध धरातल पर भी होने लगा है और मध्यप्रदेश के एक मंत्री ने ऐलान कर दिया है कि अगर फिल्म के गाने की वेशभूषा में सुधार नहीं किया गया तो मध्यप्रदेश में फिल्म का प्रदर्शन किया जाये या नहीं इस पर मध्यप्रदेश सरकार विचार करेगी .
मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के बहाने दीपिका पादुकोण पर भी टिपण्णी करी . मिश्रा ने कहा की दीपिका पादुकोण की मानसिकता उन्हें पहले से ही पता है . वे दिल्ली के जेएनयू में कथित टुकड़े टुकड़े गैंग का समर्थन करने पहुंची थी और अब उन्होंने फिल्म के गाने में भगवा रंग की बिकनी मे आपत्तिजनक डांस कर के भावनाओ को आहत किया है .
मिश्रा ने साफ सगाबदो में कहा कि इस फिल्म के गाने बेशरम रंग का शीर्षक,भगवा रंग की बिकनी और फिलम के नाम पठान पर सुधार करने की जरुरत है . नहीं तो मध्य्प्रदेश में फिल्म के प्रदर्शन की अनुमति पर मध्य प्रदेश सरकर विचार करेगी .
The film 'Pathaan' is full of faults & based on toxic mentality. Lyrics of song 'Besharam Rang' & saffron&green clothes worn in the song need to be corrected or else we will take decision on whether to let the film's screening happen in MP or not: MP Home Minister Narottam Mishra pic.twitter.com/csEl6jUd4t
— ANI (@ANI) December 14, 2022
अयोध्या के संतो का क्या कहना है?
मध्यप्रदेश में विवाद के बाद अयोध्या के संत भी फिल्म पठान के विरोध में आ गए है . हनुमानगढ़ी के संत राजुदास ने कहा है कि हमारी आस्था को ठेस पहुंचाए जा रहा है. बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों सनातन धर्म की आस्था को ठेस पहुंचा रहे हैं. सनातन धर्म की संस्कृति का मजाक उड़ाने में शाहरुख खान की हमेशा भूमिका रही है. फिल्म के विरोध में लामबंद हुए संतो का कहना है कि अगर फिल्म के गाने में सुधर नहीं किया गया तो संत समाज इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगा .
https://www.instagram.com/reel/CmDmLUeLljd/?utm_source=ig_web_copy_link
12 दिसम्बर को रिलीज हुए पठान के गाने बेशरम रंग को अबतक साड़े तीन करोड़ से ज्यादा लोगो ने देखा हैऔर सोशल मीडिया पर अब शाहरुख़ और दीपिका की बोल्ड तश्वीरे शेयर की जा रही है . फिल्म आने वाली 25 जुलाई को सिनेमाघरों में हिंदी के साथ तेलगू और तमिल में डब करके रिलीज होगी . लेकिन रिलीज से पहले शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े स्टार्स की फिल्म का कंट्रोवर्सी में आना बॉलीवुड के लिए नए साल की ख़राब शुरुआत मानी जा रही है .