एक दिन में 30 नए केस: राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 6 दिनों में 3 की मौत, बढ़ गए एक्टिव केस 

राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 6 दिनों में 3 की मौत, बढ़ गए एक्टिव केस 
Ad

Highlights

राजस्थान में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं और लोग इसे पहले की तरह हलके में लेते हुए लापरवाही बरत रहे हैं। केन्द्र सरकार ने भी इस बढ़ते खतरे को लेकर राज्य सरकारों को अलर्ट कर दिया है। 

जयपुर | देश में एक बार फिर बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस ने राजस्थान में भी चिंता बढ़ा दी है। एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के साथ-साथ देश के कई राज्यों में कोरोना का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। 

केन्द्र सरकार ने भी इस बढ़ते खतरे को लेकर राज्य सरकारों को अलर्ट कर दिया है। 

राजस्थान में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं और लोग इसे पहले की तरह हलके में लेते हुए लापरवाही बरत रहे हैं।

पिछले दिनों ही कोरोना के चलते भीलवाड़ा जिले में इस साल कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई है और अब दूसरी मौत जयपुर में हो गई है। 14 से 19 मार्च के बीच ही छह दिन में   111 संक्रमित और 3 मौत दर्ज हुई हैं।

भीलवाड़ा में कोरोना के 19 सक्रिय मामले सामने आए हैं, जबकि राजधानी जयपुर में 23 एक्टिव केस मौजूद हैं। 

बीते दिनों ही जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के चार विदेशी नागरिक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 

इनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने पर आरयूएचएस में भर्ती रखा गया था।

इसके अलावा उदयपुर में 29, बीकानेर में 12, राजसमंद में 11, जोधपुर में 7, जालौर में 5, हनुमानगढ़, गंगानगर, कोटा और भरतपुर में एक-एक कोरोना केस रजिस्टर्ड है। 

आपको बताना चाहेंगे कि बीते रविवार को ही राज्य में कुल 2,137 नमूनों का टेस्ट किया गया था, जिनमें 30 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। 

जबकि, शनिवार को ही प्रदेश में कोरोना के 24 नए मरीज सामने आए थे और एक मौत दर्ज हुई थी। 

पिछाले दिनों ही कोरोना से भीलवाड़ा के शास्त्रीनगर में रहने वाले महेंद्र सिंह राठौड़ की मौत हो गई थी। राठौड़ नर्सिंग उप अधीक्षक पद पर तैनात थे। 

आपको बता दें कि, बीते कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार देश के 14 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा दर्ज की गई है। 

देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के लिए विशेषज्ञों ने एक्सबीबी1.16 वेरिएंट को जिम्मेदार ठहराया है।

Must Read: भाजपा सांसद ने कहा कि कहा कि वापस आएगी कांग्रेस की सरकार, वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स के आए रोचक कमेंट्स

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :