Highlights
सिरोही दौरे पर पहुंचे राज्य के चिकित्सा व आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। मीणा ने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में ही अगला चुनाव लड़ने जा रही है।
सिरोही | जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीवाराम आर्य ने राज्य के चिकित्सा व आबकारी मंत्री परसादीलाल मीणा के एक बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।
उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं के इस तरह के बयानों ने जिले में पार्टी को न केवल कमजोर किया है बल्कि गुटबाजी को भी मजबूती दी है।
बता दें कि मंत्री परसादीलाल मीणा बीते गुरूवार को जिले के दौरे पर थे इस दौरान उन्होंने टिकट वितरण पर सवाल उठाते हुए कुछ ऐसी बात कह दी जिससे कई लोगों को ठेस पहुंची।
सिरोही दौरे पर पहुंचे राज्य के चिकित्सा व आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया।
मीणा ने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में ही अगला चुनाव लड़ने जा रही है।
अध्यक्ष जीवाराम आर्य ने कहा कि पिछले साढे चार वर्ष में कई बार मंत्रियों ने पार्टी से बागी होकर चुनाव जीते निर्दलीय विधायक के तारीफों की बयानबाजी पार्टी के लिऐ घातक बनी हुई है।
सभी को पता है कि किसी नेता का टिकट पार्टी तभी काटती है जब उनका दावा पार्टी द्वारा तय पैमाने में खरा नहीं उतरता है।
आर्य ने कहा कि मीणा एवं ऐसे ब्यान देने वाले अन्य नेताओं को यह भी याद रखना चाहिए कि जो 2018 में निर्दलीय जीता वहीं व्यक्ति 2008 व 2013 में इसी क्षेत्र से हारा हुआ था।
पार्टी जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा चुनाव 2018 में सिरोही से प्रत्याशी रहे आर्य ने कहा कि टिकट वितरण पर सवाल उठा कर पार्टी में ऐसे लोग तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देते है।
प्रदेश में सरकार को समर्थन कर रहे निर्दलीयों के प्रति समर्पण न केवल सिरोही में बल्कि उन सभी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अपमान है जहां पर पार्टी के बागी चुनाव लड़ते हैं।
जिले के दौरे पर रहने वाले सरकार के मंत्री व नेताओं द्वारा कांग्रेस के समर्पित व वफादार कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का सिलसिला चार वर्ष से चल रहा है उन्हें उससे बाज आकर जिलों में जाने पर उनकी समस्याओं को अलग सुनवाई कर निराकरण करना चाहिए।
इतना ही नही आर्य ने यहां तक कहा कि परसादीलाल मीणा को यह भी बता देना चाहिए था कि वे कांग्रेसजन कहां जाए जिन्होंने विधानसभा चुनाव 2018 व लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए कार्य किया और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
जिले में हाल ही में हुए पार्टी चुनावों व विभिन्न सरकारी कमेटियां/समितियों में पार्टी विरोधी कार्य करने वालों को पदों व सदस्य बनाकर नवाजा गया है। आर्य ने सवाल किया की क्या इस तरह से पार्टी मजबूत होगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी के अखिल भारतीय कांग्रेस व प्रदेश कमेटी द्वारा भाजपा व मोदी सरकार के जनविरोधी फैसलों पर जिला कांग्रेस के धरना-प्रदर्शनों से दूर रहने वाले आज पदाधिकारी बन गए हैं जिससे गुटबाजी जिले मे और बढ़ी है।