भूकंप से कांपा राजस्थान : आज यहां महसूस हुए झटके, इतनी रही तीव्रता

आज यहां महसूस हुए झटके, इतनी रही तीव्रता
Earthquake in Rajasthan
Ad

Highlights

मंगलवार दोपहर राजस्थान की धरती भूकंप के झटकों से हिल उठी।  जानकारी के अनुसार, आज आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 आंकी गई है। इसका केंद्र उदयपुर के झाड़ोल में था और यह जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई में रहा। 

जयपुर | तुर्किए-सीरिया में भारी तबाही मचाने वाले भूकंप ने लगता है अब मरूभूमि का रूख कर लिया है। तभी तो राजस्थान में आठ दिनों के भीतर ही 3 बार धरती हिल चुकी है।

मंगलवार यानि आज राजस्थान में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

आज दोपहर 2ः18 बजे राजस्थान की धरती भूकंप के झटकों से हिल उठी। 

जानकारी के अनुसार, आज आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 आंकी गई है। इसका केंद्र उदयपुर के झाड़ोल में था और यह जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई में रहा। 

मंगलवार दोपहर आए इस भूकंप के झटके कई लोगों ने महसूस किए। जिसके बाद कई लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।

गनीमत ये रही कि भूकंप से किसी तरह का कोई नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है।

भूकंप की तीव्रता कम होने से ज्यादातर लोगों को इसका पता नहीं चल पाया। लेकिन जिसने भी इसे महसूस किया वह घबरा गया और परिचितों से फोन कर इसकी जानकारी जुटाता रहा।

आपको बताना चाहेंगे कि, राजस्थान में पिछले कई दिनों से भूकंप आने का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश में 8 दिनों के भीतर ही तीन बार धरती हिल चुकी है। 

इससे पहले 26 मार्च को देर रात करीब 2ः30 बजे बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब बीकानेर, जैसलमेर के कई इलाक भूकंप से कांप उठे थे।

तब इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 रही थी। इसके भी पहले 21 मार्च को भी रात में झुंझुनूं, जोधपुर, श्रीगंगानगर, अजमेर, चूरू, पुष्कर सहित कई हिस्सों में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई थी।

इस दौरान भी किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी।

Must Read: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं में भरा जोश

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :