Highlights
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 3.1 रिक्टर थी। भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में था। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
नई दिल्ली | Earthquake: देश के कई हिस्सों में एक बार फिर से भूकंप के झटकों ने लोगों को सहमा दिया है।
रविवार को दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, रविवार को दिल्ली-एनसीआर में शाम 4 बजकर 8 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 3.1 रिक्टर थी। भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद में था। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
ये झटके दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।
घरों से बाहर भागे लोग
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकलकर आए। बार-बार आ रहे भूकंप से लोगों में डर सा बन गया है।
हालांकि भूकंप में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
Earthquake of magnitude 3.1 strikes Delhi-NCR
— ANI Digital (@ani_digital) October 15, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/t1TgVW6QAR#Earthquake #DelhiNCR pic.twitter.com/4FEQmQ7UhZ
दो हफ्ते में ये तीसरी बार आया भूकंप
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से भूकंप लगातार आ रहा है। ये तीसरा मौका है जब दो हफ्ते के भीतर ही भूकंप ने लोगों को डराया है।
इससे पहले 3 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस हुए थे।
2 अक्टूबर को भी दिल्ली-हरियाणा में झटके लगे थे।