Highlights
उद्धव ठाकरे गुट के संजय राउत को कथित तौर पर उनके व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ है। जिसमें लिखा है कि, ‘हिंदू विरोधी.. मार दूंगा तुझे.. दिल्ली में मिल तूजे एके-47 से उड़ा दूंगा। मुसेवाला की तरह.. लॉरेन्स की ओर से यह मैसेज है। सोच ले सलमान और तू फिक्स।
मुंबई | शिवसेना के दिग्गज नेता संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से महाराष्ट्र पुलिस में हड़कंप मच गया है।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खाने के बाद अब संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह उनकी हत्या करने की बात कही गई है।
जानकारी के अनुसार, उद्धव ठाकरे गुट के संजय राउत को कथित तौर पर उनके व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ है।
जिसमें लिखा है कि, ‘हिंदू विरोधी.. मार दूंगा तुझे.. दिल्ली में मिल तूजे एके-47 से उड़ा दूंगा। मुसेवाला की तरह.. लॉरेन्स की ओर से यह मैसेज है। सोच ले सलमान और तू फिक्स।
संजय राउत ने खुद मुंबई पुलिस कमिश्नर को इसकी जानकारी दी है। यह धमकी लोरेंस बिश्नोई के नाम से दी गई है। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक मैसेज भेजने वाला व्यक्ति पुणे का होने की जानकारी है।
धमकी भरा ये मैसेज आने के बाद से मुंबई पुलिस एक्शन मोड में हैं और संजय राउत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
इसी के साथ पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। अब उनसे पूछताछ की जा रही है।
सलमान के पीछे भी पड़ी है बिश्नोई गैंग
आपको बताना चाहेंगे कि गैंगस्टर बिश्नोई गैंग ने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दे रखी है।
एक इंटरव्यू में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि काले हिरण की हत्या करके उन्होंने बिश्नोई समुदाय को अपमानित किया है और इसका बदला लिया
जायेगा। लॉरेंस बिश्नोई ने साफ कहा है कि, या तो सलमान समाज के मंदिर में माफी मांगे या फिर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।