Highlights
किसान नेता रामपाल जाट का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, चाहे स्वतंत्रता से पूर्व बारदोली सत्याग्रह हो या वर्तमान में तीन काले कानूनों का विरोध कांग्रेस सदैव ही किसानों के हित में खड़ी रही है।
जयपुर | राजस्थान में मतदान के 48 घंटे पहले कांग्रेस पार्टी ने बड़ी बाजी मारते हुए अपने कुनबे का बढ़ाया है।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यानि आज गुरूवार को किसान नेता रामपाल जाट (Rampal Jat) कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
राजधानी जयपुर में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रामपाल जाट को कांग्रेस ज्वाइन करवाई।
इस दौरान मीडिया को संबोधित करते समय उनके साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रंधावा, पवन खेड़ा समेत कई नेता भी मौजूद रहे।
किसान नेता रामपाल जाट का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि, चाहे स्वतंत्रता से पूर्व बारदोली सत्याग्रह हो या वर्तमान में तीन काले कानूनों का विरोध कांग्रेस सदैव ही किसानों के हित में खड़ी रही है।
राजस्थान एमएसपी पर कानून बनाने की ऐतिहासिक गारंटी दे रही है। किसान नेता श्री रामपाल जाट का कांग्रेस से जुड़ना निश्चित ही हमारे इन कदमों को गति प्रदान करेगा।
बोले रामपाल जाट- किसान हित में कांग्रेस ज्वॉइन की
कांग्रेस का हाथ थामने के बाद किसान नेता रामपाल जाट ने कहा कि मैंने किसान हित में कांग्रेस ज्वॉइन की है।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में एमएसपी का हवाला दिया है। MSP के खरीद गारंटी को लेकर कांग्रेस ने पहल की है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो अपने घोषणा पत्र में किसानों के हितों को नजरअंदाज करते हुए एमएसपी जिक्र तक नहीं किया।
शायद भाजपा इसे भूल गई है। यहीं नहीं, ईआरसीपी के मुद्दे पर भी भाजपा ने अपना घोषणा पत्र खाली रखा और कुछ खास नहीं किया, जबकि कांग्रेस ने इसको लेकर प्रतिबद्धता जताई है।