Highlights
फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन दौड़ करके बाहर आए इससे पहले ही हमलावर मौका पाकर फरार हो गए। घबराए परिजन उन्हें लहुलुहान स्थिति में श्रीमाधोपुर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया।
श्रीमाधोपुर | राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना इलाके में घर में घुसकर गोली मारने की दिल दहलाने वाली वारदात के दूसरे दिन भी पुलिस खाली हाथ है।
रविवार को श्रीमाधोपुर के फुटाला ग्राम पंचायत की ढाणी चौलाई में देर रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर फुटाला ग्राम पंचायत के सहकारी समिति व्यवस्थापक तथा पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव पर फायरिंग कर दी।
जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया।
ओम प्रकाश यादव के एक गोली बाएं पैर तथा एक हाथ में लगी है।
फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन दौड़ करके बाहर आए इससे पहले ही हमलावर मौका पाकर फरार हो गए।
घबराए परिजन उन्हें लहुलुहान स्थिति में श्रीमाधोपुर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया।
फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जिले में कड़ी नाकाबंदी करवाई और हमलावरों की तलाश शुरू की।
ओम प्रकाश यादव ने पुलिस को बताया कि वह भोजन करने के बाद पत्नी व बच्चों के साथ अपने कमरे में आराम कर रहा था।
इसी दौरान बाइक पर तीन लोग आए और उनके बेटे आयुष से पिता के लिए पूछा।
आयुष ने बाइक सवारों को बताया कि वे अंदर कमरे में है। उनमें से एक जना अंदर आया और आवाज लगाई।
ओमप्रकाश जैसे ही बाहर निकला। बदमाशों ने उप पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें 2 गोली ओमप्रकाश के एक बाएं पैर तथा एक बाएं हाथ में लगी।
इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। फायरिंग की सूचना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
थानाधिकारी मुकेश कुमार भी फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे हैं और घटनास्थल का मुआयना किया।
हालांकि अभी तक हमलावरों का कोई पता नहीं चल पाया है।