इसलिए खास है ये चंदन का बॉक्स: व्हाइट हाउस की शान होगा राजस्थान में बना उपहार, पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को किया भेंट

व्हाइट हाउस की शान होगा राजस्थान में बना उपहार, पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को किया भेंट
US President Joe Biden And PM Modi
Ad

Highlights

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडे और उनकी पत्नी जिल को एक खूबसूरत राजस्थानी उपहार गिफ्ट किया है, जो अब व्हाइट हाउस की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा।

 जयपुर | दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश कहा जाने वाला अमेरिका गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सर्वोच्च राजकीय सम्मान के साथ वेलकम कर रहा है।

ऐसे मे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं।

अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की। राष्ट्रपति जो बाइडेन व उनकी पत्नी और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने भी राष्ट्रपति बाइडेन को एक यादगार उपहार भेंट किया। 

व्हाइट हाउस में राजस्थान का उपहार

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडे और उनकी पत्नी जिल को एक खूबसूरत राजस्थानी उपहार गिफ्ट किया है, जो अब व्हाइट हाउस की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा।

चंदन का बॉक्स है बेहद खास

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को जयपुर में बना एक विशेष चंदन का बॉक्स भेंट किया।

चंदन की लकड़ी से बना ये कलात्मक बॉक्स जयपुर में शिल्पकारों  ने अपने हाथों से बनाया है। 

मैसूर से मगवाई चंदन की लकड़ी को बड़ी कलात्मक से बॉक्स में ढाला गया और नक्काशीदार वनस्पतियों और जीवों को इस पर उकेरा गया है।

इस बॉक्स पर सर्वप्रथम पूज्य भगवान गणेश की प्रतिमा को भी उकेरा गया है।

कोलकाता के कारीगरों द्वारा तैयार किए गए इस हस्तनिर्मित बॉक्स में एक चांदी का दीपक भी है। 

पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को उपहार में दिए गए बॉक्स में 10 दान राशि भी हैं। जिनमें...

- गौदान के लिए गाय के स्थान पर एक नाजुक हस्तनिर्मित चांदी का नारियल दिया गया है

- भूदान के लिए भूमि के स्थान पर मैसूर के चंदन का एक सुगंधित टुकड़ा दिया गया है।

- लवंदन (नमक का दान) के रूप में गुजरात का लवन या नमक अर्पित किया गया है। 

- तिलदान के लिए तमिलनाडु से लाए गए तिल या सफेद तिल के बीज चढ़ाए गए हैं।

- हिरण्यदान (सोने का दान) के तौर पर राजस्थान में हस्तनिर्मित 24 केरट शुद्ध हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का भी है।

- रौप्यदान (चांदी का दान) के तौर पर 99.5 प्रतिशत शुद्ध और हॉलमार्क वाला चांदी का सिक्का शामिल है।

Must Read: 32 साल के शादीशुदा युवक ने 20 साल की गर्लफ्रेंड को चाकू से गोदा, स्टेटस लगाया- जो मेरा है और किसी का नहीं हो सकता

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :