Rajasthan : माउंट आबू से सुखद खबर, लापता व्याख्याता सकुशल मिले

माउंट आबू से सुखद खबर, लापता व्याख्याता सकुशल मिले
Ad

Sirohi | माउंट आबू से राहत भरी खबर सामने आई है। उदयपुर के एक लापता व्याख्याता, जिनका पिछले कुछ दिनों से कोई सुराग नहीं मिल रहा था, को आखिरकार सुरक्षित ढूँढ लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, उदयपुर से छह जनों का दल वन भ्रमण (ट्रैकिंग) पर माउंट आबू आया हुआ था। इसी दौरान शेरगांव क्षेत्र के पास व्याख्याता पैर फिसलने से खाई में गिर गए। घटना के बाद उनकी खोजबीन शुरू की गई।

रेस्क्यू अभियान में सीआरपीएफ, पुलिस, वन विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम ने संयुक्त प्रयास किया और आखिरकार सफलता हासिल की। बताया गया कि व्याख्याता ने साउटिंग और कीपैड फोन के जरिए पहले परिजनों से संपर्क साधा, जिसके बाद लोकेशन का पता चल सका।

काफी मशक्कत के बाद सीआरपीएफ और पुलिस की टीम ने उन्हें सकुशल खाई से बाहर निकाल लिया। दल के अन्य सदस्य सुरक्षित हैं और व्याख्याता की स्थिति भी ठीक बताई जा रही है।

इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन से परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में राहत और खुशी का माहौल है।

Must Read: नाबालिग को भट्टी में जलाया, जले अवशेष और कड़े से हुई पहचान, भाजपा ने गठित की जांच कमेटी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :