Highlights
विजय बैंसला ने गहलोत सरकार को कड़े शब्दों में आगाह किया है कि अगर अब सरकार ने एमबीसी समाज के आरक्षण में कोई फेरबदल हुआ तो हम इसे बर्दास्त नहीं करेंगे। विजय बैंसला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार को चेताया है।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले आरक्षण की आग ने जोर पकड़ लिया है। भरतपुर में पिछले 9 दिनों से चल रहे माली-सैनी समाज के आंदोलन के बीच अब गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने भी गहलोत सरकार को चेतावनी दे डाली है।
विजय बैंसला ने गहलोत सरकार को कड़े शब्दों में आगाह किया है कि अगर अब सरकार ने एमबीसी समाज के आरक्षण में कोई फेरबदल हुआ तो हम इसे बर्दास्त नहीं करेंगे।
दरअसल, विजय बैंसला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार को चेताया है। उन्होंने कहा कि हमने 20 साल की लड़ाई और 73 लोगों की जान गंवाने के बाद इसे हासिल किया है।
उन्होंने कहा कि एमबीसी समाज में कुल 5 जातियां हैं। जिन्हें न तो कम करना है और ही इसमें से किसी को भी बाहर निकालना है।
यह सब हमारे लिए कोई सामान्य घटना नहीं है, जिसे हम बांटने के लिए तैयार हो जाए। हमने अपना ये अधिकार संघर्ष से प्राप्त किया है।
आरक्षण का अधिकार सभी को
इसी के साथ विजय बैंसला ने ये भी कहा है कि आरक्षण मांगने का सभी को बराबर अधिकार है। ऐसे में कोई भी इसकी मांग करे, लेकिन हमारे एमबीसी समाज के आरक्षण में कोई बदलाव स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।
इसी के साथ विजय बैंसला का कहना है कि हमारे पांच प्रतिशत आरक्षण को नौवीं आरक्षण सूची में डाली जाए।
हमारे 5 प्रतिशत आरक्षण को नौवीं अनसूची में डालना चाहिए @VijaySBainsla pic.twitter.com/SpkxLQ5lfw
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) April 29, 2023
आरक्षण में छेड़छाड़ की जानकारी
विजय बैंसला ने कहा कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से हमें ये जानकारी मिल रही है कि सरकार हमारे आरक्षण में छेड़छाड़ करने की तैयारी कर रही है। जिसके चलते हमें सरकार और प्रशासन को चेताने जैसा कदम उठाना पड़ा है।
भरतपुर में जारी है माली-सैनी समाज का आरक्षण आंदोलन
राजस्थान के भरतपुर जिले के अरोदा में पिछले 9 दिन से माली-सैनी, कुशवाहा, शाक्य व मौर्य समाज का आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है।
माली-सैनी-कुशवाहा आरक्षण संघर्ष समिति 12 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही है।