कंकाल में हुए तब्दील: सुबह-सुबह जिंदा जल गए 3 लोग, बाड़मेर में भीषण सड़क हादसे में एक ने कूदकर बचाई जान

सुबह-सुबह जिंदा जल गए 3 लोग, बाड़मेर में भीषण सड़क हादसे में एक ने कूदकर बचाई जान
Road Accident in barmer
Ad

Highlights

बाढ़मेर में मेगा हाईवे पर गुडामालानी आलमपुरा के पास आज तड़के 5 बजे के करीब दो ट्रेलरों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई है। इस भिड़ंत के बाद दोनों ट्रेलरों में भयानक आग लग गई और दोनों ट्रेलर आग का गोला बन गए। 

बाढ़मेर | राजस्थान में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है।

बाढ़मेर में हुए इस दर्दनाक हादसे में 3 लोग जिंदा जल गए है। जिनके सिर्फ कंकाल ही मिले हैं। 

जानकारी के अनुसार, बाढ़मेर में मेगा हाईवे पर गुडामालानी आलमपुरा के पास आज तड़के 5 बजे के करीब दो ट्रेलरों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई है। 

इस भिड़ंत के बाद दोनों ट्रेलरों में भयानक आग लग गई और दोनों ट्रेलर आग का गोला बन गए। 

हादसे की जानकारी मिलने ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रेलरों में फंसे लोगों का बचाने के भरसक प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हो पाए।

पुलिस तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन दमकल की गाड़ी पहुंचने तक दोनों ट्रेलर जल चुके थे।

बताया जा रहा है कि दोनों ट्रेलर में चालक व परिचालक सवार थे। जिनमें से तीन की जिंदा जलकर मौत हो गई और एक चालक ने कैसे ना कैसे कूदकर अपनी जान बचा ली। 

कूदकर जान बचाने वाला लक्ष्मणराम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार कर सांचोर रेफर कर किया गया है। 

दमकल की मदद से जब आग पर काबू पाया गया तो ट्रेलरों में से जलने वाले चालक और परिचालक के कंकाल ही बाहर निकाले।

सोमवार सवेरे हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना को वहां से गुजर रहे जिस भी वाहन चालक ने देखा उसका कलेजा कांप उठा।

पुलिस दोनों ट्रेलरों को रास्ते से हटाने के कार्य में जुटी हुई है ताकि मार्ग को सुगम किया जा सके। साथ ही हादसे की जांच भी की जा रही है। 

पुलिस के मुताबिक, एक ट्रेलर बीकानेर से मिट्‌टी भर सांचोर की तरफ जा रहा था तो दूसरा ट्रेलर मोरबी से टाइल्स भरकर बालोतरा की ओर जा रहा था। हादसे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही को 2 घंटे के लिए बंद कर दिया जिसके चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

Must Read: दूसरी लिस्ट में 10 महिलाओं को सौंपी चुनावी कमान, काट दिए दिग्गजों के टिकट

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :