जालोर पुलिस कार्यवाही: अवैध मादक पदार्थो को नष्ट किया, कोर्ट से सूची तैयार कर एसपी के निर्देश में कार्यवाही

अवैध मादक पदार्थो को नष्ट किया, कोर्ट से सूची तैयार कर एसपी के निर्देश में कार्यवाही
जालोर में अवैध मादक पदार्थो को नष्ट किया
Ad

Highlights

एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया- जिले भर में अलग-अलग 40 प्रकरणों में 87 क्विवंटल 52 किलो ग्राम डोडापोस्त, 176 ग्राम स्मैक, 5.325 किलोग्राम गांजा, 300 अफीम के पौधे के पौधे, 1,712 किलोग्राम भांग व 101 ग्राम एमडी को जब्त किया गया था।
जालोर | जालोर एसपी ज्ञानचंद्र की अध्यक्षता में जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत 40 प्रकरणों में जब्तशुदा माल को जिला औषधि व्ययन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में इंवेंट्रीशुदा मादक पदाथों का निस्तारण किया गया।
 
एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया- जिले भर में अलग-अलग 40 प्रकरणों में 87 क्विवंटल 52 किलो ग्राम डोडापोस्त, 176 ग्राम स्मैक, 5.325 किलोग्राम गांजा, 300 अफीम के पौधे के पौधे, 1,712 किलोग्राम भांग व 101 ग्राम एमडी को जब्त किया गया था।
 
इन्हें गुरुवार को NDPC एक्ट के तहत माल के निस्तारण के लिए जिला औषधि व्ययन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में धारा 52 A  एनडीपीएस एक्ट के तहत आलवाडा (Alawada ) में स्थित फायरिंग बट पर सूचीबद्ध मादक पदार्थों के माल का निस्तारण किया गया।
 
इस दौरान ASP रामेश्वरलाल व अपराध सहायक पुलिस निरक्षक अशोक कुमार सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।

Must Read: खेल मंत्री संदीप सिंह के मामले में बोले आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं हो जाता, नोटबंदी जरूरी थी यह तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :