Highlights
ज़िलाध्यक्ष अनुज (ANUJ) राठौर ने बताया कि राष्ट्रीय हिन्दू सेना द्वारा निरंतर 8 वर्षों से रामचंद्र जी के जन्मोत्सव पावन पर्व अवसर पर सदर गेंदा चौक से अद्भुत भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है।
सोमवार को सुबह भैरूनाथ अखाडें के ईश्वरनाथ (ishwarnath ) महाराज के कर कमलो द्वारा पत्रिका का विमोचन किया गया।
जालौर | विश्व हिन्दू (HINDU) परिषद् सनातन महोत्सव समिति जालोर की ओर से 17 अप्रैल को राम जन्मोत्सव एवं राम नवमी शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसकी रूप रेखा को तैयार करने को लेकर रविवार शाम 8 बजे जालंधर नाथ धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया | सोमवार की सुबह को भैरूनाथ अखाड़ा में आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया।
सनातन महोत्सव समिति के संयोजक कैलाश माहेश्वरी का कहना है
ब्रह्मलीन शांतिनाथ महाराज की कृपा व गंगा नाथ महाराज के आशीर्वाद और प्रेमनाथ महाराज के संरक्षण में विश्व हिन्दू परिषद सनातन महोत्सव समिति, जालोर द्वारा राम जन्मोत्सव को लेकर रविवार शाम 8 बजे जालंधर नाथ धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया। एवं इसमें शोभा यात्रा को लेकर रण निति तय की गयी |
शोभायात्रा की आमंत्रण पत्रिकाओं का भी विमोशन किया गया
सोमवार को सुबह भैरूनाथ अखाडें के ईश्वरनाथ (ishwarnath ) महाराज के कर कमलो द्वारा पत्रिका का विमोचन किया गया। समिति के संयोजक कैलाश माहेश्वरी व दिनेश जीनगर द्वारा पत्रिका वितरण की शुरुआत कर अखाड़े के साधु संतों को निमंत्रण पत्रिकाएं दी गई। पत्रिका विमोचन के दौरान हीरालाल लोहार, भागीरथ गर्ग, खुशवंत नाग सहित आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।
महा आरती के साथ लल्ली चौक पर होगा यात्रा का समापन–
ज़िलाध्यक्ष अनुज (ANUJ) राठौर ने बताया कि राष्ट्रीय हिन्दू सेना द्वारा निरंतर 8 वर्षों से रामचंद्र जी के जन्मोत्सव पावन पर्व अवसर पर सदर गेंदा चौक से अद्भुत भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी यात्रा निकाली जा रही हैं। संगठन की तैयारिया जोर शोर से चल रही है। यात्रा गेंदा चौक से प्रारंभ होगी, लल्ली चौक पर महा आरती के साथ शोभायात्रा का समापन होगा। शोभा यात्रा में दर्जनों झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी। संगठन के ज़िला संरक्षक युवराज ठाकरे ने हिन्दू समाज से यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।
इस मार्ग से निकलेगी शोभायात्रा
17 अप्रैल को आयोजित होने वाली रामनवमी शोभायात्रा तिलक द्वार स्थित रामदेवजी मन्दिर से दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू होकर हरिदेव जोशी सर्कल, पंचायत समिति, बड़ी पोल, घांचीयो पिलानी, माणक चौक, सदर बाजार, गाँधी चौक, सुरजपोल होते हुये ट्रक यूनियन कार्यालय के सामने से कालका कॉलोनी, जागनाथ महादेव मन्दिर वाली गली से राजेंद्र नगर में प्रवेश करेगी वहाँ से अस्पताल चौराहा होते हुये पुनः रामदेवजी मन्दिर पंहुचेगी जहाँ पर भगवान राम की भव्य आरती व प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा का विसर्जन होगा।