जयपुर: भारतीय युवा कांग्रेस ने लॉच किया यंग इंडिया के बोल-सीजन 3

Ad

Highlights

जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रवक्ताओं का चयन शुरू

भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह बांदीकुई ने कहा कि  कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर देश के युवाओं को अवसर दे रही है.

यंग इंडिया के बोल के जरिए देश की युवा आवाज को एक राजनीतिक मंच मिलता है जिसके जरिए वह लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखता है.

जयपुर | भारतीय युवा कांग्रेस ने संगठन में युवा प्रवक्ताओं के चयन के लिए यंग इंडिया के बोल सीजन 3 का विमोचन किया. जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में इस कार्यक्रम की लॉचिग की गई। इस प्रतियोगिता से चयन किए गए लोगों को जिला व राज्य स्तर पर प्रवक्ता पद के रुप में नियुक्त किया जाएगा।

इस अवसर पर यंग इंडिया के बोल के राजस्थान प्रभारी कपिल देसाई, युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह बांदीकुई, राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ शर्मा,  प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय प्रभारी ललित तूनवाल जी, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष यशवीर शूरा, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश मीणा, अभिमन्यु पुनिया, राहुल खान, भरत सराधना, राहुल यादव, सुरेन्द्र ताखर, यशवंत चौधरी, नरेंद्र मीणा उपस्थित रहे।

प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय प्रभारी श्री ललित तूनवाल जी ने कहा कि यंग इंडिया के बोल युवाओं का बड़ा राजनीतिक मंच है जहां विचारों को व्यक्त करने का मंच मिलता है. इस कार्यक्रम के जरिए राजनीति में आने का मार्ग खुलता है.

राष्ट्रीय प्रवक्ता व यंग इंडिया के बोल के प्रभारी कपिल देसाई ने कहा कि यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के जरिए भारतीय युवा कांग्रेस युवाओं से प्रवक्ता के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन मंगवाता है.

उसके बाद भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है व अंको के आधार पर विजेताओं का चयन किया जाता है. प्रतियोगिता का माध्यम हिंदी , अंग्रेजी, प्रादेशिक/स्थानीय भाषाओं में होगा। 

भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह बांदीकुई ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर देश के युवाओं को अवसर दे रही है.

यंग इंडिया के बोल के जरिए देश की युवा आवाज को एक राजनीतिक मंच मिलता है जिसके जरिए वह लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखता है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे व राहुल गांधी ने युवाओं को जो अवसर दिया है उसी सोच को आगे बढ़ाते हुए भारतीय युवा कांग्रेस इस दिशा में कार्य कर रही है।

यंग इंडिया के बोल सीजन 3 के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल तक लिए जाएगे और 18 से लेकर 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा आवेदन कर सकते है. जिसके बाद प्रतिभागियों को जिला व राज्य स्तर तक   अगले चरण के लिए चयन किया जाएगा.

 फाइनल प्रतियोगिता जून माह के अंत मे दिल्ली मे आयोजित कि जाएगी. इस प्रतियोगिता के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.

Must Read: वसुंधरा को तीसरी बार सीएम देखना चाहते हैं समर्थक, असंतुष्ट धड़े का हो रहा जन्म

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :