Rajasthan : अजमेर के मास्टर ड्रेनेज प्लान पर तेजी से काम करने के निर्देश

अजमेर के मास्टर ड्रेनेज प्लान पर तेजी से काम करने के निर्देश
वासुदेव देवनानी ने शनिवार को अजमेर जिले के सर्किट हाउस में जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, एडीए एवं अन्य विभागों की बैठक ली
Ad

Highlights

वासुदेव देवनानी ने शनिवार को अजमेर जिले के सर्किट हाउस में जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, एडीए एवं अन्य विभागों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, एडीए एवं वन विभाग अवैध कब्जों, कॉलोनियों एवं अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। इस कार्य में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए

जयपुर । विधानसभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए है कि उर्स के दौरान शहर में भी पर्याप्त जलापूर्ति बनी रहे। अजमेर के ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए रिपोर्ट शीघ्र तैयार की जाए। कचहरी रोड़ व अन्य सड़कों का काम 10 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिया जाए। बजट घोषणाओं पर शीघ्र अमल हो। अतिक्रमण एवं अवैघ कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो।

वासुदेव देवनानी ने शनिवार को अजमेर जिले के सर्किट हाउस में जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, एडीए एवं अन्य विभागों की बैठक ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, एडीए एवं वन विभाग अवैध कब्जों, कॉलोनियों एवं अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। इस कार्य में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए।

उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में अजमेर में उर्स मेला आयोजित किया जाएगा। बाहर से आने वाले अतिथियों को पूरी सुविधा मिले लेकिन साथ ही अजमेर की नियमित जलापूर्ति व बिजली सप्लाई भी बाधित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगर निगम से बजट घोषणाओं में स्वीकृत 20 करोड़ रूपये के सात नालों एवं इसके अतिरिक्त बनने वाले 5 नालों की प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि इन नालों की डीपीआर शीघ्र स्वीकृत कराई जाए।

उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि अजमेर के मास्टर ड्रेनेज प्लान की रिपोर्ट तैयार करने का काम शीघ्र पूरा किया जाए। जहां-जहां बगैर किसी बाधा के जल निकासी का रास्ता खोला जा सकता है, वहां तो शीघ्र काम शुरू करवा दिया जाए। इसी तरह कचहरी रोड़ एवं एलीवेटेड रोड़ के नीचे भी सड़कों का निर्माण आगामी 10 दिसम्बर से पूर्ण पूरा कर लिया जाए। आमजन लम्बे समय से परेशान है, अब उन्हें राहत मिलनी चाहिए। उन्होंने फव्वारा चौराहे से आगरा गेट तक सड़क चौड़ी करने के लिए संबंधित विभागों से सम्पर्क करने के निर्देश दिए।

 देवनानी ने कहा कि आनासागर व बांडी नदी में फिर से जलकुम्भी आ रही है। इसे तुरन्त साफ किया जाए। सीवरेज का कार्य तेज किया जाए। उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि अजमेर के प्रवेश वाले रास्तों एवं प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाए। फॉयसागर झील की बाउंड्री वॉल का कार्य जल्द स्वीकृत कर काम शुरू करवाया जाए। बजट घोषणाओं के लिए भूमि आवंटन का कार्य भी शीघ्र किया जाए।

उन्होंने जलदाय विभाग को निर्देश दिए कि बजट घोषणा में स्वीकृत नसीराबाद से नौसर घाटी तक पाइप लाइन एवं तीनों सर्विस रिजर्वायर का काम जल्द स्वीकृत करवा कर शुरू करवाया जाए। पेयजल आपूर्ति 48 घण्टे में सुनिश्चित हो। उन्होंने अन्य विभागों को भी बजट घोषणाओं पर जल्द अमल के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, एडीए आयुक्त नित्या के., निगम आयुक्त  देशलदान, डीएफओ  सुगना राम जाट, एडीएम  गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Must Read: क्या सचमुच हो गया Sachin Pilot प्रकरण का पटाक्षेप ? या फिक्चर अभी भी बाकी है !

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :