जालोर: भीनमाल  में मरीज के साथ आए लोगों की गुंडागर्दी, चिकित्सक से मारपीट 

Ad

Highlights

  • भीनमाल के निजी अस्पताल में डॉक्टर के साथ मरीज के साथ आए लोगों ने की मारपीट
  • जान से मारने की दी धमकी, मरीज को डिस्चार्ज करने के बाद मेडिकल कार्मिक से उलझे बदमाश
  • जब समझाइश के लिए पहुंचा डॉक्टर तो मरीज के साथ आए लोगों ने की डॉक्टर से की मारपीट
  • मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, घटना के बाद पुलिस को दी सूचना
  • निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ रमेश देवासी के साथ मारपीट के मामले को लेकर चिकित्सकों में आक्रोश

जालोर | भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले अब डॉक्टर सुरक्षित नजर नहीं आ रहे हैं। डॉक्टर्स के साथ आए दिन मारपीट होना और आपराधिक घटनाएं होना आम बात हो गया है।

ताजा मामला राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल शहर के एक निजी अस्पताल का है। जहां मरीज के साथ आए लोगों की ओर से डॉक्टर के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

मामला भीनमाल शहर के भीनमाल हॉस्पिटल का है जहां मरीज के साथ आए तीन-चार लोग अस्पताल में मेडिकलकर्मी से उलझ पड़े. जब समझाइश की तो डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी।

जानकारी के मुताबिक भीनमाल हॉस्पिटल में एक मरीज इलाज के लिए पहुंचा था। इलाज के बाद डॉक्टर ने डिस्चार्ज कर दिया। इसी दौरान मरीज के साथ आए लोग मेडिकल कार्मिक से उलझने लगे।

जब इस बात का पता चला तो डॉक्टर रमेश देवासी मेडिकल पर पहुंचे और समझाइश करने की कोशिश की। मरीज के साथ आए तीन-चार लोगों ने डॉ रमेश देवासी के साथ मारपीट की।

इधर डॉक्टर के साथ मारपीट करते देखकर पास में मौजूद लोगों ने डॉक्टर का बीच बचाव किया लेकिन मरीज के साथ आए लोगों ने डॉक्टर के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकियां भी दी गई।

डॉ. रमेश देवासी ने बताया कि भीनमाल हॉस्पिटल में एक पैरालिसिस पीड़ित मरीज़ का इलाज चला उसके बाद रिवकवर होने और आगे दिखाने का कहने पर डॉ. अंकेश कुमार ने उस मरीज को छुट्टी दे दी। अस्पताल में मरीज के साथ ऐसा कोई व्यवहार हुआ नहीं था जिससे किसी तरह की हाथापाई या मारपीट जैसी स्थिति बनती।

जब मरीज के साथ आए ने लोग पहले मेडिकल कार्मिक से बिना किसी बात के उलझने लगे और हंगामा करने लगे। जब मरीज के साथ आए लोगों द्वारा बिना किसी बात के मेडिकल स्टाफ से उलझने और गाली गलौज करने की जानकारी मिली। तो रमेश देवासी समझाइश के लिए पहुंचे थे। इतने में मरीज के साथ आए दो-तीन लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

डॉ. रमेश देवासी ने बताया कि पास में खड़े लोगों ने बीच बचाव कर जान बचाई। इधर डॉक्टर के साथ बदसलूकी करने और मारपीट करने का वीडियो भी अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

घटना के बाद डॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी। पीड़ित डॉक्टर रमेश देवासी ने बताया कि उनके अस्पताल में करडा गांव का बुजुर्ग व्यक्ति पैरालिसिस पीड़ित मरीज 12 अगस्त को भर्ती किया गया था दो दिन बाद इलाज के बाद रिकवरी हो गई तब मरीज के साथ आए लोगों ने आगे दिखाने और रिचार्ज करने का बताया तो अस्पताल से छुट्टी कर दी थी।

इसके बाद मरीज के रिश्तेदार तीन चार युवक थे जिन्होंने मेडिकल पर आकर हंगामा कर दिया और मेडिकल कार्मिक के साथ गाली गलौज शुरू कर दी।

इसके बाद मेडिकल कार्मिक और अस्पताल स्टाफ के लोगों ने इसकी जानकारी दी तो यह सुनकर उनसे समझाइश करने का प्रयास किया लेकिन धमकी देते हुए उन पर हमला कर दिया और मारपीट शुरू कर कर दी।

अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों के साथ आए लोगों ने बीच बचाव किया। अस्पताल में सभी जगह पर सीसीटीवी भी लगे हुए हैं घटना के बाद इसकी शिकायत पुलिस को दी है।
उन्होंने बताया कि मेडिकल एसोसिएशन के सभी डॉक्टर्स ने पुलिस थाने पहुंचकर पुलिस कार्रवाई कराने मांग की और पुलिस थाने में मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है। इधर घटना के बाद पुलिस ने डॉ. रमेश देवासी की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

Must Read: राजस्थान में सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, 14 जून को बैठक में हो सकता बड़ा फैसला

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :