IPS पर हनीट्रैप का जाल: महिला बोली- मैंने पति को दे दिया तलाक, अब तुम अपनी पत्नी को छोड़ दो, नहीं तो रेप केस में फंसा दूंगी

महिला बोली- मैंने पति को दे दिया तलाक, अब तुम अपनी पत्नी को छोड़ दो, नहीं तो रेप केस में फंसा दूंगी
Ad

Highlights

IPS को ब्लैकमेल करने वाली एक महिला डॉक्टर है। जिसने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की डिमांड भी की है। 

जयपुर | प्रदेश में अपराधी आम आदमी को तो क्या अधिकारी वर्ग तक को नहीं बख्श रहे है। 

राजधानी जयपुर में बेखौफ बदमाशों का एक ऐसा ही कारनामा सामने आया है जिसका शिकार एक आईपीएस अधिकारी हो गया है। 

बदमाशों ने IPS  को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया और उसे परेशान करते रहे।

आईपीएस को ब्लैकमेल करने वाली एक महिला डॉक्टर है। जिसने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की डिमांड भी की है। 

ऐसे में परेशान होकर आईपीएस राजेश कुमार मीना ने पुलिस की शरण ली है। मीना ने जवाहर सर्किल थाने में महिला के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। 

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, सवाई माधोपुर में वजीरपुर के रहने वाले राजेश कुमार मीना साल 2020 में डूंगरपुर में आरएएस (प्रोविजन) के पद पर कार्यरत थे। 

इस दौरान कोविड ड्यूटी में मेडिकल डिपार्टमेंट में संविदा पर काम कर रही डॉक्टर प्रियंका से उनकी मुलाकात हुई।

तब प्रियंका ने भी RAS की तैयारी करने के बात कही और उनके साथ नजदीकियां बढ़ाने लगी। प्रियंका राजेश के लिए कई बार घर से खाना बनाकर भी लाने लगी।

राजेश का कहना है कि उसने प्रियंका के शादीशुदा होने के कारण उस पर भरोसा कर लिया।

इसी बीच जरूरत पड़ने पर प्रियंका ने राजेश को करीब 3 लाख रुपए उधार दिए भी थे, जो राजेश ने कैश के रूप में वापस भी कर दिए थे।

मैंने पति को तलाक दे दिया, अब तुम भी पत्नी को छोड़ दो

सितंबर 2021 में राजेश आईपीएस बन गए। इस बात का प्रियंका को पता लगते ही वह उनके पीछे हाथ धोकर पड़क गई। 

उसका कहना था कि मैं अपने पति को तलाक दे देती हूं। तुम मुझसे शादी कर लो। 

लेकिन मीना ने घरवालों के मुताबिक ही शादी करने के बात कही और उससे शादी से इनकार कर दिया।

मई 2023 में राजेश कुमार मीना की शादी घरवालों के अनुसार हो गई। इसके बाद प्रियंका ने राजेश को धमकाना शुरू कर दिया।

उसका कहना था कि मैंने तो तुमसे शादी के लिए अपने पति से तलाक लेने की अर्जी लगा दी, तो तुमने मुझसे पूछे बगैर शादी क्यों की? 

इसके बाद जुलाई में प्रियंका ने कहा कि मैंने अपने पति से तलाक ले लिया है। तुम भी अपनी पत्नी को तलाक दो और मुझसे शादी कर लो। नहीं तो तुम्हे रेप के झूठे केस में फंसा दूंगी।

इसी के साथ प्रियंका ने जाल बुनते हुए राजेश से कहा कि मैंने रुपए अकाउंट में दिए थे, लेकिन तुमने मुझे कैश में लौटाए। अब मैं 50 लाख रुपए लूंगी। 

इसके बाद प्रियंका बार-बार कॉल कर राजेश को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी दे रही है। 

इस मामले को लेकर जांच कर रहे पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस में मामला आने के साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है। आईपीएस राजेश को अभी तक पोस्टिंग नहीं मिली है।

Must Read: प्रेमी के लिए गदर मचा कर पाकिस्तान पहुंच गई राजस्थान की अंजू, सगाई कर फिर लौटने की बात

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :