Jat Mahakumbh: जाट महाकुंभ में ऐलान! जाटों को राजनीतिक रूप से पीछे रखा गया है, अब जाट पीछे नहीं रहेंगे......

जाट महाकुंभ में ऐलान! जाटों को राजनीतिक रूप से पीछे रखा गया है, अब जाट पीछे नहीं रहेंगे......
Jat Mahakumbh 2023
Ad

Highlights

जाट महाकुंभ में समाज के लोगों ने ऐलान किया है कि अब जाट पीछे नहीं रहेंगे। जाट नेता पांचाराम ने लोगों को अपने संबोधन में कहा कि, जाटों को राजनीतिक रूप से पीछे रखा गया है लेकिन, अब जाट पीछे नहीं रहेंगे।

जयपुर  | राजस्थान की राजधानी जयपुर होली से पहले ही जाट महाकुंभ के रंग में रंग गई है। रविवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में जाट महाकुंभ का आयोजन चल रहा है। जिसमें राजस्थान ही नहीं अपितु देश के कई हिस्सों से जाट नेता और जाट समाज के गणमान्य लोग शिरकत करने पहुंचे हैं। 

इस जाट महाकुंभ में समाज के लोगों ने ऐलान किया है कि अब जाट पीछे नहीं रहेंगे। जाट नेता पांचाराम ने लोगों को अपने संबोधन में कहा कि, जाटों को राजनीतिक रूप से पीछे रखा गया है लेकिन, अब जाट पीछे नहीं रहेंगे।


इस जाट महाकुम्भ में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे, महाराजा विश्वेन्द्रसिंह, दुष्यंत सिंह, हनुमान बेनिवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह के अलावा राजस्थान के सभी जाट जनप्रनिधि मौजूद है। 

इस जाट महासभा के आयोजन का बीड़ा जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील की पहल पर विजय पूनिया और रणवीर पहलवान समेत समाज के कई अन्य प्रतिनिधियों ने उठाया है। 

राष्ट्रीय जाट महासभा के राजस्थान अध्यक्ष राजाराम मील के नेतृत्व में हो रहे इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद है। जाट महाकुम्भ का मुख्य उद्देश्य जाट एकता और समाज में चेतना को जागृत करना है।

इस महाकुंभ में सभी नेता स्टेज पर बारी-बारी से जाट समाज के लोगों को संबोधित कर रहे हैं। इसके अलावा इस महाकुंभ में लोक कलाकार भी अपनी अदाकारी दिखाते नजर आ रहे हैं। जयपुर में हो आयोजित हो रहे इस जाटों के इस महाकुंभ में पूरे प्रदेश से लोग पहुंच रहे हैं। ढोल-नगाड़ों की छाप के बीच सभा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आलम ऐसा है कि, गांव-गांव, ढाणी-ढाणी से भी समाज के लोग जयपुर पहुंच रहे हैं। 

Must Read: लोग बोले- बने नया जिला, सरकार मिलाना चाहती है दूदू में, बारिश की जगह आंसू गैस के गोले बरसे, 55 हिरासत में

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :