Highlights
- झुंझुनूं और मेहाड़ा पुलिस बदमाश का कर रही थी पीछा
- पुलिस ने एक बदमाश धर्मेंद्र को किया गिरफ्तार
- जांच में जुटे उच्च अधिकारी
झुंझुनूं | Jhunjhunu Jeweler Firing Case : राजस्थान के नवगठित जिले नीमकाथाना (Neem Ka Thana) से एक बड़ी खबर सामने आई है।
यहां झुंझुनूं में ज्वैलर पर फायरिंग मामले में वांछित बादमाश प्रदीप यादव (Pradeep Yadav) ने खुद को गोली मार कर अपना जीवन समाप्त कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, नीमकाथाना जिले के मेहाड़ा थाना इलाके बुहाना के सहड़ गांव में बदमाश प्रदीप ने खुद को गोली मारी है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
प्रदीप यादव की लाश पहाड़ी पर पड़ी मिली है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी में ये भी सामने आया है कि झुंझुनूं के सहड़ गांव में रविवार को ज्वैलर पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश धर्मेंद्र और प्रदीप यादव का झुंझुनू पुलिस पीछा कर रही थी।
ऐसे में देर रात को झुंझुनू पुलिस ने अहीरों की ढाणी से बदमाश धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद धर्मेंद्र से पूछताछ में मिली जानकारी के बाद पुलिस डाडा फतेहपुरा गांव की पहाड़ियों में बदमाश प्रदीप यादव की तलाश करने पहुंची थी।
पहाड़ी पर प्रदीप की तलाश के लिए पुलिस ने ड्रोन की मदद ली थी। ऐसे में तलाशी के दौरान बदमाश प्रदीप ड्रोन की नजरों से बच नहीं पाया और एक चट्टान के पीछे छिपा नजर आया।
जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे चारों ओर से घेर लिया। जिससे घबराकर बदमाश ने खुद को गोली से उड़ा लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जब पुलिस उसके पास पहुंची तो उसे मृत पाया गया। इसकी सूचना पुलिस ने उच्च अधिकारियों को दी।
सूचना के बाद एसएफएल टीम और डॉग स्क्वायड झुंझुनू से मौके पर भेजे गए।
इस संबंध में खेतड़ी डिप्टी सतीश वर्मा पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच कर रहे हैं।
पहाड़ी के चारों ओर भारी संख्या में पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है।
क्या है मामला ?
13 अगस्त रविवार को खेतड़ी के सहड़ गांव में अपने मकान के पास ही ज्वेलरी की दुकान पर राजकुमार ज्वेलर का बेटा राहुल बैठा था।
दोपहर करीब डेढ़ बजे राहुल को बदमाशों ने फोन कर 30 लाख रुपए की मांग की तो राहुल ने रुपए देने से इनकार कर दिया।
इसके कुछ देर बाद दो बदमाश तमंचा लहराते हुए राहुल की दुकान में घुस गए। उन्होंने 30 लाख रुपए मांगे राहुल ने फिर इनकार कर दिया।
ऐसे में उन्होंने तमंचे से राहुल पर फायर कर दिया। गोली राहुल के जबड़े में लगी। इसके बाद बदमाश वहां से फायरिंग करते हुए भाग निकले।
तब से पुलिस इनके पीछे पड़ी हुई थी।