भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा: नड्डा बोले- कांग्रेस मतलब परिवारवाद, इन्हें देश की नहीं परिवार की चिंता है, राहुल बाबा और...

नड्डा बोले- कांग्रेस मतलब परिवारवाद, इन्हें देश की नहीं परिवार की चिंता है, राहुल बाबा और...
jp nadda
Ad

Highlights

नड्ढा ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह परिवारवादी पार्टी है। इसे देश की नहीं बल्कि राहुल बाबा की चिंता है। कल ये लोग मुंबई में इकट्ठा होकर मोदी हटाओ की बात कह रहे थे। ये मोदी को इसलिए हटाना चाहते हैं, क्योंकि परिवार को बचाना हैं। मोदी के रहते परिवारवाद नहीं हो सकता है। 

सवाई माधोपुर | राजस्थान में इस बार चुनावों में कांग्रेस की गहलोत सरकार को हराने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने परिवर्तन संकल्प यात्रा के जरिए चुनावी शंखनाद किया।

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से भाजपा ने परिवर्तन संकल्प यात्रा शुरू की।

इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गहलोत सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। 

अपने संबोधन में नड्‌डा ने कहा कि गहलोत राज में भ्रष्टाचार की खुली छूट है। 

यह गहलोत सरकार नहीं, गृह लूट सरकार है। इसने राजस्थान की सुख, शांति, अमन-चैन की कोई परवाह नहीं है। 

इस सरकार में विधायकों को खुली छूट मिली हुई है। गहलोत सरकार के कुशासन‌ से आम जनता बुरी तरह से त्रस्त है। 

अब मौका है इस कुशान को उखाड़ फेंकने का। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं को अपनी कमर कस लेनी चाहिए। 

देश की नहीं परिवार को बचाने की चिंता है

इसी के साथ नड्ढा ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि यह परिवारवादी पार्टी है।

इसे देश की नहीं बल्कि राहुल बाबा की चिंता है। कल ये लोग मुंबई में इकट्ठा होकर मोदी हटाओ की बात कह रहे थे। 

ये मोदी को इसलिए हटाना चाहते हैं, क्योंकि परिवार को बचाना हैं। मोदी के रहते परिवारवाद नहीं हो सकता है। 

इसी के साथ उन्होंने परिवारवाद के उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार में लालू यादव ने चारा खाया, अब बेल पर हैं। 

लालू को देश की नहीं, तेज प्रताप और तेजस्वी की चिंता है। 

ममता बनर्जी को भतीजे की चिंता है। शरद पवार को सुप्रीया की चिंता है। 

वहीं, करुणानिधि को बेटे स्टालिन की चिंता है।

इसी के साथ उन्होंने लाल डायरी का जिक्र भी किया और कहा कि इस सरकार का मतलब लाल डायरी है। 

जो मंत्री इसके खिलाफ आवाज उठाता है। उसे बर्खास्त‌ कर दिया जाता है। 

Must Read: मेवाड़ में भगवा पताका पर पाबंदी लगाकर तालिबानी राज बनाना चाहते हैं

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :
  • Share on koo app