बेनीवाल ने तैनात किए 6 नए सिपाही: पर्चा भर ज्योति मिर्धा की ललकार, कहा- आरएलपी के रूप में गिरोह चला रहे हनुमान बेनीवाल

पर्चा भर ज्योति मिर्धा की ललकार, कहा- आरएलपी के रूप में गिरोह चला रहे हनुमान बेनीवाल
Hanuman Beniwal - Jyoti Mirdha
Ad

Highlights

हनुमान बेनीवाल ने पार्टी प्रत्याशियों की एक और सूची जारी करते हुए 6 और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है, वहीं शुक्रवार को ज्योति मिर्धा ने भी अपना नामांकन दाखिल करते हुए बेनीवाल को चुनौती दे दी है।

नागौर | कांग्रेस की ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद से नागौर विधानसभा हॉट सीट बन गई है। 

भाजपा ने भी यहां दांव खेलते हुए हनुमान बेनीवाल  (Hanuman Beniwal) के किले में सेंध मारने के लिए ज्योति मिर्धा (Jyoti Mirdha) को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार दिया है।

ऐसे में जहां हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार देर रात को पार्टी प्रत्याशियों की एक और सूची जारी करते हुए 6 और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है, वहीं शुक्रवार को ज्योति मिर्धा ने भी अपना नामांकन दाखिल करते हुए बेनीवाल को चुनौती दे दी है। 

मिर्धा का आरोप- आरएलपी के रूप में गिरोह चला रहे बेनीवाल

नामांकन भरने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान ज्योति मिर्धा ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सांसद बेनीवाल RLP  के रूप में एक गिरोह का संचालन कर रहे हैं। 

बता दें कि हनुमान बेनीवाल के सामने इस बार भाजपा ने रेवंतराम डांगा को कमान सौंपी है। 

इसमें भी सबसे अहम रोल ज्योति मिर्धा का माना जा रहा है। 

आरपीएल ने 6 और सीटों पर उतारे प्रत्याशी

वहीं दूसरी ओर, आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर पार्टी की चौथी लिस्ट जारी करते हुए सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी हैं। 

चंद्रशेखर की पार्टी आजाद समाज काशीराम से गठबंधन करने वाले बेनीवाल ने गुरूवार देर शाम 6 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की है। 

इनकों यहां से मिला टिकट

- कपासन से आनंदी राम खटीक,
- आसींद से धनराज गुर्जर, 
- खाजूवाला से जयप्रकाश बांगड़वा, 
- लूणकरणसर से शिवदान मेघवाल, 
- बीकानेर पूर्व से मनोज बिश्नोई 
- बीकानेर पश्चिम से मजीद खोखर। 

Must Read: जयपुर में औवेसी बोले, मुसलमानों की उच्च शिक्षा में स्थिति बुरी, मैं गहलोत से बात करूंगा 

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :