Highlights
हनुमान बेनीवाल ने कहा वोटों से हमनें मायरा भर दिया
भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा को शिकस्त दी |
नागौर | नागौर में लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। यहां इंडी गठबंधन के रालोपा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने 42 हजार 225 वोटों से जीत हासिल की। उन्होंने भाजपा (BJP) प्रत्याशी और पूर्व सांसद डॉ. ज्योति मिर्धा को शिकस्त दी।
इस मौके पर हनुमान बेनीवाल ने कहा- नागौर में चुनाव के बाद ज्योति मिर्धा ने हरियाणा में जाकर कांग्रेस के लिए वोट मांगे। ये लोग एक जगह टीक कर नहीं रहते। मायरा शब्द के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी वोटों (Votes) से मायरा भर दिया और जब उनके परिवार में काम होगा तो नोटों से भी मायरा भर देंगे।
बेनीवाल ने सीएम (CM) भजनलाल शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि ये पहले पार्टी कार्यालय में खाने की व्यवस्था देखते थे। मैंने पहले भी कहा था कि चुनाव परिणाम के बाद उन्हें वहीं काम करना है।
बेनीवाल और मिर्धा के अलावा बसपा के गजेंद्र सिंह राठौड़, अभिनव राजस्थान पार्टी के डॉ. अशोक चौधरी, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी (सेकुलर) के हनुमान सिंह कालवी, निर्दलीय हरिराम, निर्दलीय प्रेमराज खारडिय़ा, निर्दलीय अमीन खान, निर्दलीय राजकुमार जाट भी मैदान में हैं।
उल्लेखनीय हैं कि नागौर लोकसभा क्षेत्र के लिए 57.22 फीसदी मतदान (voting) हुआ था।
हनुमान बेनीवाल को मिले 5 लाख 91 हजार 460 वोट
ईवीएम (EVM) की मतगणना (voting) में इंडी गठबंधन के रालोपा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल को 591460 और भाजपा (BJP) प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा को 550304 वोट प्राप्त हुए।
डाक मतपत्र (postal ballot) की गिनती में इंडी गठबंधन के रालोपा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल को 5495 मत मिले तो वहीं भाजपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा को 4426 मिले हैं।