Ram Mandir: मांडोली में श्रीराम प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए कलश यात्रा निकाली

मांडोली में श्रीराम प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए कलश यात्रा निकाली
Mandoli Jalore Rajasthan
Ad

Highlights

कलश यात्रा आपेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई और गोलुआ हनुमान जी, मामाजी मंदिर, रामदेव मंदिर, गोगाजी मंदिर होते हुए गांव की प्रमुख गलियों और चौराहों से होते हुए बस स्टैंड स्थित हनुमान जी मंदिर पहुंची.

इस दौरान कलश यात्रा में महिलाओं ने भक्तिमय गीतों पर नृत्य भी पेश किया और सभी महिलाएं मंगल गीत भी गा रही थीं। साथ ही, भगवा ध्वज लिए युवा श्री राम के नारे लगाते हुए कलश यात्रा की व्यवस्था भी संभाल रहे थे.

रामसीन, 21 जनवरी 2024 - रामसीन के समीपवर्ती ग्राम मांडोली में श्रीराम प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में कन्याओं ने भाग लिया।

कलश यात्रा आपेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई और गोलुआ हनुमान जी, मामाजी मंदिर, रामदेव मंदिर, गोगाजी मंदिर होते हुए गांव की प्रमुख गलियों और चौराहों से होते हुए बस स्टैंड स्थित हनुमान जी मंदिर पहुंची।

इस दौरान कलश यात्रा में महिलाओं ने भक्तिमय गीतों पर नृत्य भी पेश किया और सभी महिलाएं मंगल गीत भी गा रही थीं। साथ ही, भगवा ध्वज लिए युवा श्री राम के नारे लगाते हुए कलश यात्रा की व्यवस्था भी संभाल रहे थे।

नगरवासियों द्वारा कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान पूरे गांव में धर्ममय माहौल हो गया। कलश यात्रा का प्रभु श्री राम की आरती के साथ समापन किया गया।

गौरतलब है कि प्रभु श्री राम के प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए हनुमान सेवा समिति व समस्त ग्राम वासियों द्वारा पूरे गांव को शानदार डेकोरेशन, भगवा ध्वज और प्रभु श्री राम के बैनरों से सुंदर सजाया गया है। और गांव का सौंदर्यीकरण देखते ही बनता है।

इस दौरान नून मठाधीश राम पूरी जी महाराज का भी पावन सानिध्य रहा। इसके साथ ही, ठा.सुरेंद्र सिंह, सरपंच केवाराम देवासी, दौलत सिंह, चीनाराम चौधरी, रामाराम चौधरी, हरजीराम देवासी, रतनाराम देवासी, डायालाल लोहार, हंजारीमल प्रजापत, मांगीलाल सुथार, गणेशाराम सुथार, राम सिंह देवड़ा, खीमसिंह दहिया, कार्तिक रावल, तिलोक चंद भट्ट, केशाराम सेन, शिवलाल छिपा, राजू भाई सोनी, दलाराम मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल, मंशाराम हीरागर, भबूताराम भील, रूपाराम आदि उपस्थित थे।

Must Read: गली-मोहल्ले में बाइक पर कांग्रेस का प्रचार करने वाले आरआर तिवाड़ी गहलोत के मंत्री पर पड़ गए भारी

पढें राज्य खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :