Highlights
आईएएस टीना डाबी अगस्त माह में अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं। टीना डाबी ने भी अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि करते कहा है कि उन्होंने राज्य सरकार को पत्र लिखकर जयपुर में नॉन फील्ड पोस्टिंग देने का आग्रह किया है...
जयपुर | राजस्थान के जैसलमेर की कलेक्टर और 2015 बैच की आईएएस टॉपर टीना डाबी (IAS Tina Dabi) जल्द ही अपने घर में नए मेहमान का स्वागत करने जा रही हैं।
इस खुशी के लिए कलेक्टर महोदया ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि कलेक्टर टीना डाबी ने सरकार से आने वाले कुछ समय के लिए उन्हें जयपुर में ही नॉन फील्ड पोस्टिंग देने के लिए पत्र लिखा है।
अगस्त में मिल सकती है गुड न्यूज
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आईएएस टीना डाबी अगस्त माह में अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं।
टीना डाबी ने भी अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि करते कहा है कि उन्होंने राज्य सरकार को पत्र लिखकर जयपुर में नॉन फील्ड पोस्टिंग देने का आग्रह किया है और उन्हें आगामी दिनों आने वाली ट्रांसफर लिस्ट में उनका नाम भी आने की संभावना है।
घर से ही देख रही है सरकारी कामकाज
गौरतलब है कि कलेक्टर टीना डाबी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अभी अपने घर के दफ्तर से ही कामकाज संभाल रही है।
यही से सरकारी फाइलों का निपटाना और मीटिंग्स में भी भाग लेना कर रही हैं।
सूत्रों की माने तो अब तो उन्होंने घरेलू सामान भी पैक कर जयपुर भिजवा दिया है।
महिलाओं ने दिया था बेटा होने का आशीर्वाद
आपको बता दें कि, विस्थापित पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को नया आशियाना दिए जाने के बाद वे उनसे मिलने पहुंची थीं।
तभी इस बात का खुलासा भी हुआ था कि वे प्रेग्नेंट हैं। इस दौरान कुछ महिलाओं ने उन्हें बेटा होने का आशीर्वाद भी दिया था।
तब टीना डाबी ने मुस्कुराते और शर्माते हुए कहा था कि मैं लड़का-लड़की में फर्क नहीं करती। बेटी भी चलेगी।
अप्रैल 2022 में आईएएस प्रदीप गवांडे से की थी दूसरी शादी
आपको बता दें कि पिछले साल यानि अप्रैल 2022 में टीना डाबी ने आईएएस प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) से दूसरी शादी की थी।
जो जयपुर में बड़े धूमधाम के साथ हुई थी। विवाह की रस्म से पहले महंदी और हल्दी भी हुए थे।
इससे पहले टीना डाबी ने आईएएस अतहर खान से साल 2018 में शादी की थी, लेकिन तीन साल बाद साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया था।