भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा: गहलोत ने विधायकों को खुश करने के लिए बांटी जिलों की रेवड़ियां

गहलोत ने विधायकों को खुश करने के लिए बांटी जिलों की रेवड़ियां
Madan Rathore in Jaipur Rajasthan
Ad

Highlights

कांग्रेसी नेताओं द्वारा श्रद्धाजंलि सभा में भी की राजनीतिक बयानबाजी, छींटाकशी, यह अशोभनीयः- मदन राठौड़

भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित दूध वितरण कार्यक्रम का मदन राठौड़ ने किया शुभारंभ

जयपुर, 31 दिसंबर 2024 | भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कलैंडर वर्ष 2024 भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद अच्छा रहा है और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आगामी कलैंडर वर्ष 2025 भी भाजपा के साथ प्रदेशवासियों के लिए खुशियों भरा हो।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित दूध वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कर युवाओं ने नशे की लत को छोड़कर दूध से आगामी कलैंडर वर्ष 2025 का स्वागत करने का आह्वान किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकसित राजस्थान 2047 के सपने को साकार करने के लिए योजनाओं को मूर्तरूप प्रदान करने का काम किया।

एक ओर दूनिया 20 राष्ट्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश का सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर रहे है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान के आमजन के जीवन स्तर का ऊंचा उठाने के लिए प्रयासरत है। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी के नेता आज शोक सभा आयोजित कर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. मनमोहन सिंह जी को श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर इनके कुछ नेता इस दौरान राजनीतिक बयानबाजी कर रहे थे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रद्धाजंलि सभा में भी राजनीति की, यह राजनीति नहीं करनी चाहिए थी। कुछ पल ऐसे होते है जहां नेताओं को राजनीति नहीं करनी चाहिए।

कुछ संवेदनशील पल होते है, नेताओं को उनका भी ध्यान रखना चाहिए लेकिन कांग्रेसी नेताओं ने ऐसे पलों में भी राजनीतिक बयानबाजी की, छींटाकशी की, यह अशोभनीय है। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि गहलोत अपनी अल्पमत सरकार को सहयोग करने वाले विधायकों को खुश करने के लिए आनन-फानन में नए जिलों की घोषणा कर दी।

गहलोत ने पूर्व सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी रामलुभाया की अध्यक्षता में समिति तो गठित की  लेकिन नए जिलों की घोषणा के बाद स्वयं रामलुभाया ने आश्चर्य व्यक्त किया था।

गहलोत और पायलट के बीच शीत युद्ध जनता के सामने था। गहलोत और पायलट दोनों अपने खेमों के विधायकों को लेकर होटलों में कैम्प चलाते रहे। ऐसे में गहलोत विधायकों को संतुष्ट करने में जुटे रहे और गहलोत सरकार ने बिना गहन चिंतन किये चुनावी आचार संहिता लगने से एक दिन पूर्व अचानक नए जिलों की घोषणा कर दी।

गहलोत ने ऐसे भी नए जिले बना दिए जिसकी कभी किसी ने कोई मांग तक नहीं की। कांग्रेस हर काम में राजनीति करती है। दूध वितरण कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा, रजनीश चनाना, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरवंशी और प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों ने दूध वितरित किया। 

Must Read: गोविंद सिंह डोटासरा बोले- भाजपा देख रही मुंगेरीलाल के हसीन सपने, राजेंद्र राठौड़ खुद हार रहे चुनाव

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :