Rajasthan: कांग्रेसी खुद लड़ते हैं समाज को लड़ाते हैं : मदन राठौड़

कांग्रेसी खुद लड़ते हैं समाज को लड़ाते हैं : मदन राठौड़
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़
Ad

Highlights

कांग्रेस का टूटा भ्रम जाल, जीतेगी भाजपा : मदन राठौड़

कांग्रेसियों को अपने परिवार की चिंता, हमारे लिये पूरा देश एक परिवार : मदन राठौड़

जनजाति कल्याण भाजपा की प्राथमिकता : राधा मोहन दास अग्रवाल

जयपुर, 28 अगस्त 2024 | भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने आज कांग्रेस पर करारा हमला बोला उन्होंने सलूंबर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेसी खुद लड़ते हैं और समाज को लड़ाते हैं.

जब राजस्थान में उनकी सरकार थी तब अशोक गहलोत और सचिन पायलट लड़ रहे थे, अशोक गहलोत सचिन पायलट को नकारा, निकम्मा और नालायक कह रहे थे और सचिन पायलट कुछ विधायकों को लेकर नाराज बैठे थे।

5 साल तक कोई काम नहीं करने वाले कांग्रेसी नेता अब अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं क्योंकि जनता के बीच उनकी साख नहीं रही है।

उन्होंने कहा कि कल कांग्रेस के चार-पांच नौजवानों ने जो र्श्मनाक हरकत की वह राजस्थान की परंपरा के अनुसार नहीं है कांग्रेस की दयनीय स्थिति का सूचक है कि उसे प्रदर्शन करने के लिए ही चार-पांच लोग मिल रहे हैं.

हमारे प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल जी ने बड़ा मान रखते हुए उन्हें माफ कर यह बता दिया कि भारतीय जनता पार्टी नौजवानों के भले के लिए काम करती है और कांग्रेस नौजवानों को बरगलाकर उनका भविष्य खराब करती है।

bjp meeting madan rathore

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए समाज का कोई भी वर्ग अछूत और वोट बैंक नहीं है इसलिए समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर सबके विकास की बात करती है। जनजाति समाज समर्थ और सशक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है।

न केवल केंद्र और राज्यों का जनजाति समाज के लिए खर्च होने वाला बजट बढ़ा है बल्कि उनके लिए योजनाएं भी बनी है उन योजनाओं का लाभ इस क्षेत्र के लोगों को मिले इसके लिए कार्यकर्ताओं को अधिक सजकता के साथ और सक्रियता के साथ काम करना है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम करती है। कभी आरक्षण पर भ्रम फैलाती है, कभी समाज की मान्यताओं के नाम पर भ्रम फैलाती है। ऐसे लोगों से सावधान रहें।

माननीय प्रधानमंत्री जी ने भी कहा है जब  तक मैं जिंदा हूँ आदिवासियों के आरक्षण की तरफ कोई अंगुली भी नहीं उठा सकता यह हमारी पार्टी की भी प्रतिबद्धता है।

madan rathore

नीम कोटेड यूरिया हो या मृदा परीक्षण या सिंचाई के लिए इस क्षेत्र में काम हो या एमएसपी बढ़ानी हो या फसल की बीमा योजना हो या किसान सम्मान निधि हो यह सारे काम समाज के सबसे कमजोर वर्ग किसान को लाभान्वित और सशक्त करने के लिए है।

जनजाति समाज के गांव के विकास के लिए प्रधानमंत्री जन मन योजना बनी है, इन सब योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संकल्प लेकर आगे बढ़ना है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में प्राण-प्रण से जुटी है हमें भी लाभार्थी व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कदम बढ़ाने हैं। हम केवल जन अपेक्षाओं के अनुरूप काम करते हैं.

हमारे लिए पूरा देश एक परिवार है और इस परिवार भाव के साथ हम काम करते हैं जबकि कांग्रेस नेताओं के लिए अपना परिवार ही सब कुछ है।

radhamohan das agrawal

प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की चाहें केंद्र की सरकार हो, चाहे राज्य की सरकार हो आदिवासियों के विकास के कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ही है जिसने मानगढ़ धाम का विकास करने का काम किया, आदिवासी संग्रहालय का काम हो या आदिवासी समाज को मान सम्मान देने के लिए देशभर में जनजाति गौरव दिवस मनाने की बात हो या जनजाति समाज से आने वाली द्रोपदी मुर्मू जी को देश का राष्ट्रपति बनाना हो यह काम भारतीय जनता पार्टी ने पहल करके किया और इसे आदिवासी समाज समझ रहा है।

उन्होंने कहा कि जनजाति समाज का विकास कांग्रेस के साथ बैठने से नहीं हो सकता यह लोगों के समझ में आ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ही जनजातीय समाज को समर्थ और सशक्त बना सकती है।

उन्होंने कहा कि समाज को तोड़ने का काम कांग्रेस के डीएनए में है। वो कभी जाति के नाम पर तोड़ते है कभी क्षेत्रवाद के नाम पर तोड़ते है, उनका लक्ष्य केवल और केवल सत्ता का सुख भोगना है।

Must Read: ’बिपरजॉय’ ने ’मानसून’ से पहले भरा बीसलपुर बांध, आया इतना पानी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :