राजस्थानी मांगे राजभाषा : जयपुर में जुट रहे प्रदेशभर के युवा

जयपुर में जुट रहे प्रदेशभर के युवा
rajasthani bhasha
Ad

Highlights

  • राजस्थानी मांगे राजभाषा : आज जयपुर में जुटेंगे प्रदेशभर के युवा 
  • राजस्थान के हर कोने से पहुंचेंगे राजभाषा के समर्थक 
  • सोशल मीडिया कैम्पेन कर जोड़ रहे लोगो को 

राजस्थानी मांगे राजभाषा : आज जयपुर में जुटेंगे प्रदेशभर के युवा 

राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलवाने के लिए राजस्थानी युवा समिति के राष्ट्रीय सलाहकार और  विख्यात शिक्षाविद राजवीर सिंह चलकोई के नेतृत्व में चल रहा आंदोलन अब तेज हो चुका है. कल ट्विटर पर #राजस्थानीमांगेराजभाषा टॉप इंडिया ट्रेंड होने बाद आज शाम को छह बजे जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर प्रदेशभर के युवा केंडल मार्च निकालने के लिए एकत्रित होंगे. 

राजस्थान के हर कोने से पहुंचेंगे राजभाषा के समर्थक 

आज शाम को आयोजित केंडल मार्च के लिए राजस्थान के हर कोने से राजस्थानी भाषा के समर्थक जयपुर पहुंचेंगे.

राजस्थानी युवा समिति से जुड़े दिलीप चारण ने थिंक 360 को जानकारी देते हुए बताया कि समिति के सलाहकार राजवीर सिंह चलकोई के आव्हान पर प्रदेश के प्रत्येक विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष सहित अनेक छात्रनेता और सामाजिक कार्यकर्त्ता इस केंडल मार्च में शामिल होंगे.

आज सुबह से ही राजभाषा के समर्थक लोगो के जयपुर पहुँचाने का सिलसिला जारी है. जानकारी है कि इस केंडल मार्च के लिए बीकानेर से तीन बस सुबह ही जयपुर के लिए रवाना हो चुकी है साथ ही जोधपुर से भी सैकड़ो राजभाषा समर्थक जयपुर पहुंचेंगे. 

सोशल मीडिया कैम्पेन कर जोड़ रहे लोगो को 

राजस्थानी युवा समिति के कार्यकर्त्ता समर्थन जुटाने के लिए लगातार सोशल मीडिया पर कैम्पेन कर रहे है जो काफी कारगर साबित हो रहा है. कल ट्विटर ट्रेंड के बाद आज के केंडल मार्च के लिए भी समिति के युवाओ ने एक विशेष सीसीएल मीडिया कैम्पेन शुरू किया है. जिसमे प्रदेश के छात्रनेता, सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोक कलाकार और सोशल मीडिया के चर्चित चेहरों ने शॉर्ट वीडियो बनाकर लोगो से इस मुहीम से जुड़ने की अपील की है. 

क्या चाहती है समिति 

राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलवाने क लिए गठित राजस्थानी युवा समिति की सरकार से मांग है कि वर्षों से उपेक्षित करोडो कंठों की भाषा को उसका उचित सम्मान दिए जाए और राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाए.

समिति के सलाहकार चलकोई ने कहा कि राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता देने का यह सबसे उचित समय है और सरकार आने वाले बजट सत्र में राजस्थानी को राजभाषा का दर्जा देकर करोडो लोगो की भाषा के साथ न्याय करे.

Must Read: सीएम Gehlot के गृह जिले में Pilot से सवाल- संजीवनी घोटाले पर आप चुप क्यों हैं पायलट साब

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :