Highlights
भाजपा का हाल देखकर कांग्रेस अब लिस्ट में नाम घोषित करने से पहले फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस ने एमपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, बस मामला अटक रहा है तो राजस्थान में।
जयपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की लिस्ट जारी होने के बाद से अब सबकी नजरे कांग्रेस पार्टी की लिस्ट पर टिकी हुई है।
हालांकि, बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद कांग्रेस भी हरकत में आ गई है और प्रत्याशियों पर जबरदस्त तरीके से मंथन चल रहा है।
भाजपा का हाल देखकर कांग्रेस अब लिस्ट में नाम घोषित करने से पहले फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।
वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस ने एमपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, बस मामला अटक रहा है तो राजस्थान में।
टिकटों की मशक्कत के बीच सोमवार यानि आज कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) राजस्थान पहुंचे।
इस दौरान खड़गे ने कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 18 अक्टूबर को जारी करने की बात भी कही।
खड़गे ने बारां में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि ये तो मुझे पता नहीं पीएम मोदी कितनी बार राजस्थान आए, लेकिन वो फिरते ही रहते हैं और संसद में कम बैठते हैं।
चुनाव और प्रचार के लिए हर राज्य में दौड़ते रहते हैं। कर्नाटक चुनाव के लिए वह गली-गली घूमे, लेकिन उनको जीत नहीं मिली।
बीटीपी ने घोषित किए प्रत्याशियों के नाम
इसी बीच कांग्रेस से पहले बाजी मारते हुए राजस्थान में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने 9 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
बीटीपी ने उदयपुर और बांसवाड़ा से दो-दो और डूंगरपुर, झालावाड़, बाड़मेर, पाली और सलूंबर जिले से एक-एक विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं।
इन सीटों पर उतारे ये उम्मीदवार
शिव - तगाराम भील
बाली - मुगलाराम 
सलूम्बर - प्रकाश खराड़ी
खेरवाड़ा - प्रवीण परमार
बागीदोरा - बसंत गरासिया
चौरासी - रणछोड तबियाड
झाडोल - डॉ. देव डामोर
कुशलगढ़ - देवचंद मावी
मोरथला  - राजकुमार कटारा
 राजनीति
 
                            राजनीति                             
                            

 
         
                                     
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            