ट्रिपल मर्डर से सनसनी: जयपुर में 23 साल की विवाहिता और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या, एक मंजिल से कूदकर फरार हुआ हत्यारा

जयपुर में 23 साल की विवाहिता और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या, एक मंजिल से कूदकर फरार हुआ हत्यारा
Ad

Highlights

मृतका सुमन के परिजनों ने बताया कि घटना के समय लक्ष्मण अपेक्स सर्कल पर था। वह अपेक्स सर्कल पर नारियल पानी का ठेला लगाता है। उसे वारदात का पता नहीं था। उसकी मां गीता ने फोन कर उसे सूचना दी थी। 

जयपुर | Jaipur Triple Murder: चुनावी प्रचार में अपराधों को लेकर छाए रहने वाले राजस्थान में एक बार फिर से दिल दहलाने वाली वारदात ने सभी को हिला दिया है। 

राजधानी जयपुर में बुधवार शाम को ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया। 

जयपुर के मालवीय नगर थाना क्षेत्र में एक 23 साल की विवाहिता और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी गई।

दिन में ही इस वारदात को अंजाम देकर बेखौफ आरोपी मौके से फरार हो गया। बाद में जब इस वारदात का पता परिवार को चला तो कोहराम मच गया। 

मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार, मालवीय नगर थाना क्षेत्र के खटीकों के मोहल्ले में बदमाश ने एक घर में घुसकर सुमन बिष्ट और उसके 5 साल के बेटे जिव्यांश व 2 साल के हव्यांश की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। 

सूचना पर पुलिस ने अपेक्स अस्पताल में तीनों को पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव जयपुरिया अस्पताल में रखवाए हैं और हत्या की वारदात को सुलझाने में जुट गई है।

पति लगाता है नारियल पानी का ठेला

पुलिस पूछताछ में मृतका सुमन के परिजनों ने बताया कि घटना के समय लक्ष्मण अपेक्स सर्कल पर था। वह अपेक्स सर्कल पर नारियल पानी का ठेला लगाता है। 

उसे वारदात का पता नहीं था। उसकी मां गीता ने फोन कर उसे सूचना दी थी। 

ये परिवार उत्तराखंड का रहने वाला बताया जा रहा है जो जयपुर में आकर अपने खुद के मकान में रह रहा था। 

आखिरी किसी क्यों नहीं सुनी आवाज

पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी हुई है कि शाम के वक्त एक साथ तीन लोगों का मर्डर हो गया, लेकिन पूरा मकान लोगों से भरे होने के बावजूद भी किसी ने कोई आवाज तक नहीं सुनी।

मकान में मृतका के परिवार के अलावा किराएदार भी रहा करते हैं, लेकिन किसी को वारदात के बारे में पता तक नहीं चला। 

ऐसे में मृतका और उसके बच्चों की चीख पुकार नहीं निकलने के कारण परिजन व मकान में रहने वाले किराएदारों से पूछताछ की जा रही है। 

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर हत्यारे की तलाश की जा रही है।

पुलिस फुटेज के आधार पर हत्यारे के जूते, कपड़े, नकाब और कैप के जरिए पहचान करने में जुटी हुई है।

Must Read: पति रिश्वत मामले में अरेस्ट, अब बर्खास्तगी की तलवार, ये कहा सफाई में

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :