राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा 24 अप्रैल से प्रदेशभर में महंगाई राहत कैम्प लगवाए जा रहे है. इसके लिए आज खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर के कालाडेरा पहुंचे है और महंगाई राहत कैम्प का उद्घाटन किया.
राजस्थान सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि महंगाई राहत कैम्प को आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले जनता के बीच में बड़े स्तर तक पहुंचाया जाए लेकिन भाजपा विधायक मदन दिलावर ने आज ऐसे ही एक महंगाई राहत कैम्प में पहुंचकर सरकार के इस कदम की धज्जिया उड़ा दी.
वायरल होने वाले एक वीडियो में मदन दिलावर खुद नजर आ रहे है. जहां वे शख्त लहजे में ना केवल महंगाई राहत कैम्प आयोजित करवाने के लिए पहुंचे कर्मचारियों से सवाल पूछ रहे है बल्कि खुद ही कर्मचारियों का लेपटॉप आदि सामान पैक कर रहे है.
वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि महंगाई राहत कैम्प से विधायक मदन दिलावर कितने नाराज दिख रहे है और गेंहू की किसी योजना को लेकर वे साफ़-साफ़ नाराज है. वीडियो में विधायक कहते हुए दिख भी रहे है कि अगर गेंहू का रजिस्ट्रेशन कर रहे है तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है.
इसके बाद दिलावर कैम्प में पहुंची वहां मौजूद महिलाओं से कहते है कि ये गेंहू का रजिस्ट्रेशन नहीं कर रहे है बल्कि बेवकूफ बना रहे है और वहां मौजूद कर्मचारी खड़े-खड़े देखते रहते है.
जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस की तरफ से विधायक मदन दिलावर पर तीखी प्रतिक्रिया हुई. राजस्थान कांग्रेस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से मदन दिलावर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि-
भाजपा विधायक मदन दिलावर का मानसिक दिवालियापन देखिए : राहत नहीं देंगे, वंचित करेंगे।
भाजपा नेता सिर्फ #महंगाई_राहत_कैंप नहीं रोक रहे, बल्कि आमजन के अधिकार छीन रहे हैं।
#महंगाई_राहत_कैंप का ऐतिहासिक शुभारंभ हो चुका है.. अब ये भाजपा नेताओं की कुपोषित सोच से नहीं रूकेंगे।
भाजपा विधायक मदन दिलावर का मानसिक दिवालियापन देखिए : राहत नहीं देंगे, वंचित करेंगे।
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) April 24, 2023
भाजपा नेता सिर्फ #महंगाई_राहत_कैंप नहीं रोक रहे, बल्कि आमजन के अधिकार छीन रहे हैं।
#महंगाई_राहत_कैंप का ऐतिहासिक शुभारंभ हो चुका है.. अब ये भाजपा नेताओं की कुपोषित सोच से नहीं रूकेंगे। pic.twitter.com/xppVe03IYK
इसके बाद बहुत से कांग्रेसियो की तरफ से इस पर खूब तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली. देखते ही देखते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मोर्चा संभाल लिया और राजस्थान पीसीसी के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सीएम ने लिखा कि -
अपने 50 साल के राजनीतिक अनुभव में मैंने पहली बार देखा है कि कोई पार्टी जनता को महंगाई से राहत मिलने पर विरोध कर रही है। भाजपा के एक विधायक ने तो महंगाई राहत कैंप में जा कर कैंप बंद कराने का प्रयास किया। भाजपा क्यों चाहती है कि जनता महंगाई से त्रस्त रहे ?
अपने 50 साल के राजनीतिक अनुभव में मैंने पहली बार देखा है कि कोई पार्टी जनता को महंगाई से राहत मिलने पर विरोध कर रही है। भाजपा के एक विधायक ने तो महंगाई राहत कैंप में जा कर कैंप बंद कराने का प्रयास किया। भाजपा क्यों चाहती है कि जनता महंगाई से त्रस्त रहे ? https://t.co/hx4SueSw3j
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 25, 2023