उम्मीदवारों की लिस्ट कभी भी: शाह-नड्‌डा की जयपुर में हुई बैठक के बाद सियासी हलचले तेज, भाजपा कार्यालय में हंगामा 

शाह-नड्‌डा की जयपुर में हुई बैठक के बाद सियासी हलचले तेज, भाजपा कार्यालय में हंगामा 
BJP
Ad

Highlights

भाजपा कार्यालय में नया सियासी ड्रामा भी देखने को मिला। गुरूवार को जेपी नड्डा और अमित शाह के दौरे के कुछ घंटे पहले ही भाजपा कार्यालय में हंगामा हो गया। भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने मौजूदा विधायकों को लेकर नाराजगी जताते हुए उन्हें फिर से टिकट नहीं देने की मांग की।

जयपुर | Rajasthan Election 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा के बाद से राजस्थान भाजपा में सरगरमिया तेज हो गई हैं। 

विधानसभा चुनाव सिर पर है जिसके चलते अब प्रत्याशियों की सूची फाइनल करने का वक्त आ गया है। 

ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने राजधानी जयपुर में प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ बैठकें की हैं। 

इन बैठकों के बाद कहा जा रहा है कि किसी भी समय भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है।

भाजपा कार्यालय में हंगामा 

वहीं दूसरी ओर, भाजपा कार्यालय में नया सियासी ड्रामा भी देखने को मिला। गुरूवार को जेपी नड्डा और अमित शाह के दौरे के कुछ घंटे पहले ही भाजपा कार्यालय में हंगामा हो गया। 

भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने मौजूदा विधायकों को लेकर नाराजगी जताते हुए उन्हें फिर से टिकट नहीं देने की मांग की।

उनका कहना था कि पुराने विधायकों की जगह नये चेहरों को मौका दिया जाए। नए नेताओं को ही इस बार टिकट दिया जाए। 

खबरों के अनुसार, अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से आए करीब 100 भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय पर धरना दे दिया। इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष के नाम ज्ञापन भी दिया।  

देर रात तक चली भाजपा नेताओं की बैठक

बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार शाम को जयपुर पहुंचे थे। 

यहां दोनों ने देर रात तक भाजपा नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में कोर कमेटी के सदस्य भी शामिल रहे। 

सत्रों की माने तो इस बैठक में टिकट को लेकर लंबी वार्ता चली। 

बताया जा रहा है कि नड्डा व शाह ने कई मुद्दों को लेकर नाराजगी भी जताई।

आज संघ के नेताओं के साथ होगी बैठक

बता दें कि नड्डा और शाह गुरूवार यानि आज भाजपा कार्यालय में बैठक करेंगे। 

इसी के साथ दोनों नेता संघ कार्यालय भी जाएंगे। यहां दोनों संघ के नेताओं के साथ आगामी चुनावों में संघ की भूमिका पर चर्चा होगी। 

वहीं, लंबे समय से संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रकाशचंद को आगामी चुनावों के लिए बड़ी जिम्मेदारी देने पर भी चर्चा चल रही है। 

Must Read: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के समर्थन में संघ Election 2024

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :