modi_Go_back: पीएम मोदी के अजमेर आने से पहले सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ मोदी गो बैक

पीएम मोदी के अजमेर आने से पहले सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ मोदी गो बैक
Modi Go Back on Social Media
Ad

Highlights

सोशल मीडिया पर एक नई जंग छिड़ी हुई है ’मोदी गो बैक’। ट्विटर पर बुधवार सुबह से ही ’मोदी गो बैक’ पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। 

जयपुर | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अजमेर यात्रा को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता और समर्थक बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर, विपक्षी दल और आलोचक मोदी के इस दौरे से खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं।

जिसके चलते सोशल मीडिया पर एक नई जंग छिड़ी हुई है ’मोदी गो बैक’। 

ट्विटर पर बुधवार सुबह से ही ’मोदी गो बैक’ पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। 

गौरतलब है कि राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव 2023 होने वाले हैं जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस महीने में दूसरी बार राजस्थान का दौरा कर रहे हैं।

इसी बीच दिल्ली में चल रहे पहलवानों के आंदोलन और विपक्षी पार्टियों के विरोध ने केंद्र सरकार के खिलाफ सियासी जंग को बढ़ा दिया है। 

जिसका असर राजस्थान तक देखा जा रहा है। ऐसे में पीएम मोदी के अजमेर आगमन से पहले ही सोशल मीडिया पर भी सियासी जंग छिड़ी हुई है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने-अपने तरीकों से कमेंट्स करते हुए प्रतिक्रियाए दे रहे हैं। 

ये तो जग जाहिर है कि, राजस्थान में अतिथियों को कितने मान-सम्मान के साथ आदर सत्कार किया जाता है, लेकिन इस बार तो सोशल मीडिया यूजर्स ने हदें ही पार कर दी हैं।

यूजर्स पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलकर बयानबाजी में लगे हुए हैं। 

एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- पहलवानों को खून के आंसू रुलाने वाला व यौन उत्पीड़न के आरोपी का सरंक्षक आज अजमेर में झूठ के जुमले फेंकने आ रहा है! किसानों जमीर जिंदा है तो पंजाब की तरह वापिस भगाओ!

तो वहीं, एक यूजर ने कहा है कि, हम अमन चाहते हैं मगर जुल्म के खिलाफ जंग लाजमी है तो फिर जंग ही सही।

अब खैर, जो कुछ भी हो रहा हो, लेकिन भाजपा नेताओं को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा है।

पीएम मोदी के स्वागत में तो अजमेर को भगवा रंग में रंग दिया गया है। 

शहर के विभिन्न मार्गों, चौराहों, सर्किलों, तिराहे, चौराहे भाजपा के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं।

वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि राजस्थान के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर अजमेर में यह जनसभा आयोजित की जा रही है।

राजस्थान की जनता पीएम मोदी का भव्य स्वागत करने के लिए आतुर है।

Must Read: पहली बार किसी विधानसभा चुनाव की PM को कमान, BJP की हताशा का प्रमाण है...

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :