राजस्थान का कोलकाता में खेला: IPL का अब तक का सबसे विस्फोटक अर्धशतक, चलता रहा ऐसा ही तो खिताब ज्यादा दूर नहीं

IPL का अब तक का सबसे विस्फोटक अर्धशतक, चलता रहा ऐसा ही तो खिताब ज्यादा दूर नहीं
Rajasthan Royals
Ad

Highlights

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल इतिहास का सबसे विस्फोटक अर्धशतक लगाया। उन्होंने मात्र 13 गेंद पर अर्धशतक ठोक डाला। ऐसा करते ही जायसवाल ने केएल राहुल का सालों पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। 

नई दिल्ली | राजस्थान ने आखिरकार कोलकाता में बड़ा खेला कर डाला है। 

आईपीएल 2023 के 56वें मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स ने न सिर्फ  कोलकाता नाइट राइडर्स को बुरी तरह से मात दी बल्कि ईडन गार्डन्स में आईपीएल के कई रिकॉर्ड ध्वस्त भी किए।

राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान का यश बड़ा दिया। 

ईडन गार्डन्स में न केवल राजस्थान के बल्लेबाज बल्कि गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। जहां बल्लबाजों ने रनों की आतिशबाजी कर डाली वहीं गेंदबाजों ने कोलकाता के बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया।

क्रिकेट जगत उभरते स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन किया। 

हालांकि जायसवाल अपने दूसरे शतक से चूक गए। जायसवाल ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंद पर 6 छक्के और 12 चौके की मदद से नाबाद 98 रन ठोके।

आईपीएल का सबसे विस्फोटक शतक

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल इतिहास का सबसे विस्फोटक अर्धशतक लगाया। उन्होंने मात्र 13 गेंद पर अर्धशतक ठोक डाला। 

ऐसा करते ही जायसवाल ने केएल राहुल का सालों पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। 

केएल राहुल ने 2007 में 14 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था। 

आपको बता दें कि जायसवाल ने इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था। तब उन्होंने 53 गेंदों पर शतक बनाकर 62 गेंदों पर 124 रनों की मेराथन पारी खेली थी।

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए। 

इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 13.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर 9 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। 

वहीं दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स के लिए युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट झटके और अपने प्रदर्शन की बदौलत पर्पल केप अपने नाम कर ली।

कप्तान संजू सैमसन ने 29 गेंद पर 5 छक्के और 2 चौके की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। 

इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स के 12 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

Must Read: ये बदलाव करेंगे रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :