पहलवानों के यौन शोषण मामले में नया मोड़: नाबालिग के पिता ने कहा- बदला लेने के लिए ब्रजभूषण पर लगाये यौन शोषण के आरोप

नाबालिग के पिता ने कहा- बदला लेने के लिए ब्रजभूषण पर लगाये यौन शोषण के आरोप
Brij Bhushan Sharan Singh
Ad

Highlights

पहले बयान : ब्रजभूषण ने जबरन खींचा। हाथ कंधे से  नीचे ले गया। कमरे में बुलाकर जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध की कोशिश की। 
बदले  बयान : बेटी के साथ ट्रायल में भेदभाव किया। विरोध करने पर कहा - खेलना है तो खेलो, दूसरे एथलीट को विजेता घोषित कर देंगे।

New Delhi | पहलवानों के साथ कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह से जुड़े मामले में एक नया मोड़ आया है।

ये खुलासा जानी मानी न्यूज एजेंसी -पीटीआई -प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इण्डिया ने किया है।

पीटीआई के मुताबिक पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराने वाले नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा है कि उन्होंने डब्ल्यूएफआई प्रमुख और बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जानबूझकर यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत दर्ज कराई, क्योंकि  लखनऊ में बीते साल हुए अंडर सेवैंटीन  एशियाई चैम्पियनशिप ट्रायल में उसकी  नाबालिग बेटी के फाइनल में हारने और  भारतीय टीम में चयन नहीं हो पाने से नाराज है। 

पीटीआई के मुताबिक ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पोक्सो में मुक़दमा दर्ज कराने वाले नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा कि, "मैं गुस्से से भर गया था और फाइनल में रेफरी के फैसले के कारण मेरे बच्चे की एक साल की मेहनत बेकार चली गई थी और मैंने बदला लेने का फैसला किया।"

नाबालिग के पिता ने  रेफरी के फैसले के लिए बृजभूषण शरण सिंह को जिम्मेदार ठहराया।

पीटीआई संवाददाता द्वारा यह पूछे जाने पर कि अब वह अपनी कहानी क्यों बदल रहे हैं, नाबालिग के पिता ने  कहा कि - ''अदालत के बजाय अब सच्चाई सामने आ जाए यही बेहतर है ।''

नाबालिग के पिता ने गलती स्वीकारते हुए  कहा कि, सरकार ने पिछले साल नाबालिग पहलवान  की हार (एशियाई अंडर-17 चैंपियनशिप ट्रायल में) की निष्पक्ष जांच का वादा किया है, इसलिए अपनी  गलती सुधारना मेरा  कर्तव्य है ।

"नाबालिग  के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों से इनकार करते हुए उसके पिता ने कहा कि बेटी के साथ सेवैंटीन  एशियाई चैम्पियनशिप ट्रायल  में हुए कथित अन्याय की वजह से उनसे बदला लेना चाहते थे।

ब्रजभूषण शरण सिंह को पद से हटाने, यौन शोषण के आरोपों में जेल भेजने की मांग और इसी मुद्दे पर खांप पंचायतों की बैठकों के बीच नाबालिग पिता द्वारा पीटीआई -भाषा के सामने की गयी  स्वीकारोक्ति  बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मामले को झूठा साबित कर सकती है।

गौरतलब है कि लगातार सांसद के चुनाव जीत रहे बीजेपी नेता  ब्रजभूषण शरण सिंह पहलवानों द्वारा पिछले छह महीनों से लगातार विरोध का सामना कर रहे हैं और  यौन उत्पीड़न के आरोपों को वह अपने खिलाफ एक बड़ी साजिश करार दे रहे हैं। 

नाबालिग के पिता के गलती सुधारने संबंधी बयान से पूर्व उसके चाचा ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया था कि उसकी भतीजी और भाई का ब्रजभूषण के खिलाफ माहौल बना रहे पहलवान गलत उपयोग कर रहे हैं और उसे नाबालिग साबित करने के लिए झूठे दस्तावेज तक बनाये गए हैं।

बहरहाल, भाषा और प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इण्डिया द्वारा इस खुलासे के बाद ब्रजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें कम हो गयी हैं और उनके खिलाफ पहलवानों द्वारा दिए जा रहे धरने का एक दूसरा पहलू सामने आ रहा है।

प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इण्डिया ने नाबालिग के पिता से हुई बातचीत के कुछ अंश अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किये हैं।

Must Read: डाकू हसीना की चतुराई से सब दंग, पुलिस ने बिछाया ’फ्रूटी’ जाल, पीने के लिए हटाया नकाब और...

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :