आबूरोड के मानपुर हवाई अडडा: वायु सेवा को लेकर लुम्बाराम मिले केंद्रीय विमानन मंत्री से

वायु सेवा को लेकर लुम्बाराम मिले केंद्रीय विमानन मंत्री से
सांसद लुंबाराम चौधरी किंजराजु राम मोहन नायडु के साथ
Ad

Highlights

सिरोही जिला में माउट आबु विश्व स्तरीय प्रसिद्व पर्यटन स्थल हैं। प्रजापति ब्रह्माकुमारी समाज का अंतराष्ट्रीय मुख्यालय माउट आबु है । ब्रह्माकुमारी समाज इस समय विश्वभर में 110 देश में अपने सेवाकेन्द्रों के माध्यम से फैली हुई है। जिसके साथ लगभग 10 लाख से अधिक विद्यार्थी जुड़े हुए हैं।

जयपुर . शुक्रवार को जालौर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत हिडन हवाई अड्डे से मानपुर हवाई अड्डे तक वायु सेवा प्रारंभ करने के लिए केंद्रीय विमानन मंत्री किंजराजु राम मोहन नायडु से मुलाकात कर पत्र सौंपा। सांसद चौधरी ने पत्र में बताया कि सिरोही जिला नीति आयोग के आकांक्षी जिला के अंतर्गत चयनित है तथा पिंडवाडा तहसील क्षेत्र अंतर्गत चयनित है ।

सिरोही जिला में माउट आबु विश्व स्तरीय प्रसिद्व पर्यटन स्थल हैं। प्रजापति ब्रह्माकुमारी समाज का अंतराष्ट्रीय मुख्यालय माउट आबु है । ब्रह्माकुमारी समाज इस समय विश्वभर में 110 देश में अपने सेवाकेन्द्रों के माध्यम से फैली हुई है। जिसके साथ लगभग 10 लाख से अधिक विद्यार्थी जुड़े हुए हैं। विभिन्न संस्कृति और पृष्ठभूमि के लोगों को अपने आत्मा के निजी और श्रेष्ठ स्वभाव के अनुरूप जीना और बेहतर विश्व के निर्माण के लिए योगदान करने की प्रेरणा देते हुए ब्रह्माकुमारीज के द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान और चिन्तनात्मक अभ्यास कराया जाता है।

वर्ष मे लगभग 20 लाख से ज्यादा अनुयायी पुरे विश्व से माउट आबू आते हैं इन अनुयायी को हवाई सफर के लिए 228 कि0मी0 दूर जोधपुर या 231 कि0मी0 दूर अहमदाबाद जाना पडता हे,शक्ति पीठ अम्बा जी माता मंदीर आबू रोड से मात्र 20 कि0मी0 दूरी पर स्थित है। अम्बाजी में देशभर से लगभग पॉच से छः लाख की संख्या में भक्तगण यहॉ मॉ की पुजा अर्चना हेतु आते है ।यहॉ सात औद्योगिक क्षेत्र आबु रोड, अम्बाजी, मंडार ,स्वरूपगंज ,शिवगंज ,सिरोही और पिंडवाडा हैं। बिनानी सिमेंट,लक्ष्मी सिमेंट ,तिरूपति फाइबर ,गुजरात केबल आदि आठ बडी 12 मध्यम 2982 लघु उघोग स्थापित हैं ।

71 कि0मी0 की दूरी पर राजस्थान का ग्रेनाइट नगरी के रूप में प्रसिद्व जालोर जिला जिसमें जालोर, भीनमाल सांचौर, रानीवाडा सायला व आहोर शहर के रूप में विकसित है। जालोर में 700 से अधिक ग्रेनाइट इकाइया हैं। यहॉ से मार्बल और ग्रेनाइट का पुरे विेश्व में निर्यात होता है। उडान योजना के अंतर्गत सिरोही स्थित मानपुर हवाई पटटी से हिंडन हवाई अडडा तक वायुयान सेवा प्रारंभ की जाए ताकि जालौर लोकसभा क्षेत्र के आम जन को इसकी सेवा मिल सके।

Must Read: पायलट बोले -पटवारी पर छापा मारने के लिए नहीं मांगे थे वोट

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :