सुशासन दिवस पर भाजपा का विशेष आयोजन: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रदेशभर में कार्यक्रम

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रदेशभर में कार्यक्रम
BJP Meeting in Rajasthan Jaipur
Ad

जयपुर, 24 दिसंबर 2024 | भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 25 दिसंबर को पूरे देश में ‘‘सुशासन दिवस’’ मनाएगी। इस विशेष अवसर पर भाजपा राजस्थान प्रदेश कार्यालय में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसका शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे।

प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि ‘‘सुशासन दिवस’’ के तहत प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक विविध गतिविधियाँ शामिल होंगी।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम और गतिविधियाँ
25 दिसंबर को सुबह 11 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शनी और संगोष्ठी का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम मदन राठौड़ और भजनलाल शर्मा द्वारा उद्घाटित किया जाएगा।

बूथ और मंडल स्तर पर आयोजन
बूथ स्तर पर अटल स्मृति सभाओं का आयोजन होगा।
भाजपा के युवा कार्यकर्ता अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान पर चर्चा करेंगे और कविताओं का वाचन करेंगे।
मंडल स्तर पर ‘‘सुशासन यात्रा’’ निकाली जाएगी, और चौपालों में अटल जी के विचारों पर चर्चा की जाएगी।

जिला स्तर पर प्रदर्शनी
जिला स्तर पर अटल जी के जीवन और योगदान पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
अटल जन्म शताब्दी के लिए ‘‘लोगो प्रतियोगिता’’ भी आयोजित की जाएगी, जिसमें चयनित लोगो को अभियान का हिस्सा बनाया जाएगा।

वाजपेयी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा
कार्यक्रमों में पोखरण-2 परीक्षण, कारगिल विजय दिवस, एनडीए की स्थापना, किसान क्रेडिट कार्ड, और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जैसी उपलब्धियों पर चर्चा होगी।

प्रमुख नेताओं की उपस्थिति
‘‘सुशासन दिवस’’ के सफल आयोजन के लिए भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे, जिनमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, और प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि यह दिन अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और उनकी सुशासन की परिकल्पना को जन-जन तक पहुँचाने का एक अनूठा अवसर है।

Must Read: यशवंत केलकर युवा पुरस्कार व हेलन केलर पुरस्कार से दिल्ली में सम्मानित होंगे पाली के डॉ. वैभव भंडारी

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :